script

कमलनाथ के गृह जिले से हटाए 9 टीआइ, पीएचक्यू अटैच

locationभोपालPublished: Jan 13, 2019 01:37:56 am

Submitted by:

Pushpam Kumar

चर्चा का विषय बनी सूची, 12 टीआइ समेत पांच सब इंस्पेक्टर और दो सूबेदार किए पदस्थ
 

chhindwara

police

भोपाल. मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिला छिंदवाड़ा में एक साथ 9 पुलिस निरीक्षकों को हटाकर शनिवार को पुलिस मुख्यालय से अटैच कर दिया। बताया जाता है कि इनमें से ज्यादातर पर विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप है। इसी को लेकर इन पर इस तरह का एक्शन लिया गया है । प्रदेश के विभिन्न जिलों से 11 पुलिस निरीक्षक, एक रक्षित निरीक्षक, 5 उप निरीक्षक और दो सूबेदारों को छिंदवाड़ा जिले में भेजा गया है। पुलिस मुख्यालय की प्रशासन शाखा की तरफ से जारी सूची में छिंदवाड़ा जिले में कुल 28 पुलिस निरीक्षक और उप निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। छिंदवाड़ा से हटाकर जिन्हें पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया है, उनमें शशि धुर्वे हर्रई, सुरेंद्र कुमार मेहरा छिंदवाड़ा पुलिस कंट्रोल रूम, कुंवर सिंह मरावी सीएम सुरक्षा, मंगल सिंह धुर्वे तामिया, सुमेर सिंह जगेत दमुआ, अर्चना जाट सौंसर, राजेंद्र सिंह मर्सकोले रावनवाड़ा, समरजीत सिंह परिहार कोतवाली और कालूराम सिलाले लावा घोघड़ी थाना में टीआइ थे।
पदस्थ किए टीआइ, सब इंस्पेक्टर और सूबेदार

राज्य सायबर सेल मुख्यालय भोपाल से टीआइ मनीष राज सिंह भदौरिया को छिंदवाड़ा जिले में पदस्थ किया गया है। इसी तरह मंडला से सियाराम सिंह को, लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर से मनोज गुप्ता को, दमोह से अनिल कुमार सिंह को और मंडला से सतीश कुमार पटेल को छिंदवाड़ा में पदस्थ किया गया है। रतलाम से प्रीतम सिंह तिलगाम को, देवास से राजेश सिंह चौहान को, बालाघाट से प्रशांत कुमार यादव को, इंदौर से हितेंद्र राठौर को, दतिया से अनिल कुमार शर्मा को, छतरपुर से कंवलजीत सिंह रंधावा को छिंदवाड़ा जिले में निरीक्षक बनाया गया है। अलीराजपुर से आरआइ दिनेश बेन, जीआरपी भोपाल से सूबेदार अभिषेक सिंह रघुवंशी, भोपाल से सूबेदार नागेंद्र कांत सिंह, बालाघाट से सब इंस्पेक्टर सौरव पांडे, होशंगाबाद से बृजेंद्र सिंह, हरदा से अनुराग लाल, सायबर सेल भोपाल मुख्यालय से रजनी सिंह ठाकुर और सागर से हरीराम मानकर को छिंदवाड़ा जिले में पदस्थ किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो