बूथ पर 90 फीसदी वोटिंग, एक के पक्ष में 75 फीसदी मतदान, बदमाश से किसी परिवार को भय हो, ऐसे बूथ बनते हैं संवेदनशील
भोपालPublished: Oct 22, 2023 07:24:27 pm
- वर्ष 2018 के चुनाव में 367 संवेदनशील बूथ थे, सबसे ज्यादा गोविंदपुरा विधानसभा में, इस बार इससे ज्यादा बनेंगे


बूथ पर 90 फीसदी वोटिंग, एक के पक्ष में 75 फीसदी मतदान, बदमाश से किसी परिवार को भय हो, ऐसे बूथ बनते हैं संवेदनशील
भोपाल. जिन बूथों पर 90 फीसदी वोटिंग होती है और एक प्रत्याशी के पक्ष में 75 फीसदी वोट जाता है तो उस बूथ को संवेदनशील बूथ बनाते हैं। वहीं किसी बदमाश से किसी परिवार को भय हो, वह उनका मतदान प्रभावित करा सकता है। ईवीएम लूट की घटना हुई हो या फिर बलवा, झगड़ा फसाद हो। ऐसे बूथों को संवेदनशील बनाया जाता है। पिछले विधानसभा चुनाव में ऐसे बूथों की संख्या 367 थी, वहीं इस बार ये संख्या और बढ़ सकती है। इस संबंध में बुधवार को कलेक्टोरेट में पुलिस और प्रशासन के अफसरों की बैठक हुई, इसमें पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर संवेदनशील बूथों को चिन्हित किया गया है। गुरुवार को संख्या फाइनल होगी।