जीवाजी विश्ववविद्यालय में अध्ययन करने के लिए विद्यार्थियों में चाहत बढ़ गई है। हाल ये है कि यहां संचालित स्नातक कोर्सों की 685 सीटों पर प्रवेश के लिए अब तक 90 हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेेंस टेस्ट सीयूईटी कराया जाएगा। टेस्ट के लिए छात्र 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. फीस 11 जुलाई तक जमा कर सकते हैं। फार्म भरने में हुई किसी गलती को स्टूडेंट 12 से 14 जुलाई तक सुधार भी सकेंगे।
जेयू में 15 कोर्सों के लिए एडमिशन दिया जाना है- जीवाजी विश्वविद्यालय यानि जेयू में प्रवेश के लिए इस बार छात्रों ने रिकॉर्ड आवेदन दिए हैं। जेयू में 15 कोर्सों के लिए एडमिशन दिया जाना है. यहां बीएससी ऑनर्स (बॉटनी) 20, बीएससी ऑनर्स बायोकेमेस्ट्री 20, बीएससी ऑनर्स जुलॉजी 20, बीएससी आनर्स मेथ 35, बीएससी ऑनर्स केमेस्ट्री 20, बीसीए 45, बीएससी आनर्स फिजिक्स 20, बीएएलएलबी 60, बीकॉम आनर्स 120, बीकॉमएलएलबी 60, बीए आनर्स 60, बीबीए 120, बीटीएम 25 बीएचएमसीटी की 60 सीटें हैं।
कुल 685 सीटों के लिए 90 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं एंट्रेंस टेस्ट में शामिल हो रहे हैं. इनमें से यदि 20 हजार छात्र पास होते हैं तो भी सभी को प्रवेश मिलना मुश्किल है. ऐसे में यहां मेरिट के आधार पर ही एडमिशन दिए जाएंगे। मध्यप्रदेश में बरकतउल्लाह विवि भोपाल, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर, विक्रम विवि और देवी अहिल्या बाई विवि इंदौर में संचालित यूजी कोर्सों में प्रवेश सीयूईटी के जरिए ही होंगे।