पुलिस ने बताया कि खजूरी कला पूर्वांचल फेस, पिपलानी में रहने वाले अवधेश प्रजापति की दो बेटियों और एक बेटा है. इनमें 15 साल की अंशु दूसरे नंबर की बेटी थी। वह रविवार को पेरेंट्स और पड़ोसियों के साथ टीटी नगर में मैजिक शो देखने गई थी। शाम साढ़े 5 बजे सभी घर लौट आए। अवधेश ने बताया कि अंशु ने उन्हें मुस्कुराते हुए चाय बनाकर दी। चाय देकर वह अपने कमरे में चली गई और मैं मार्केट चला गया। जब वह दो घंटे तक कमरे के बाहर नहीं आई तो पत्नी उसे बुलाने गई। पत्नी ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से आवाज नहीं आई तो दरवाजा तोड़ा। अंदर अंशु पंखे पर दुपट्टे के फंदे पर लटकी मिली। उसे तुरंत उतारकर अस्पताल ले गए पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजन अंशु के ऐसा कदम उठाने की वजह नहीं समझ पा रहे हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है। अंशु ने 8th क्लास में टॉप किया था। उसने पलंग पर स्टूल रखकर सीलिंग फैन से दुपट्टे का फंदा बांधा। फिर उसे गले में डालकर स्टूल को लात मारकर गिरा दिया जिससे वह फांसी पर झूल गई। प्रारंभिक जांच में सुसाइड की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस को देर रात घटना की सूचना मिली और पुलिस ने रात में ही शव को एम्स में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया। सोमवार को दोपहर में शव का पोस्टमॉर्टम हुआ।
परिजनों के अनुसार अंशु को मैजिक शो ज्यादा पंसद नहीं आया था। पर शो के बाद वह मस्ती करती रही। सभी के फोटो भी खींचे। उसने सभी के साथ आइस्क्रीम भी खाई। इस दौरान वह हंसती-मुस्कुराती रही जिससे किसी को कुछ भी संदिग्ध नहीं लगा।