भोपाल

अकादमी की बॉक्सर दिव्या पवार डोप में फंसी

नाडा की ओर से की गई सैंपलिंग में 11 खिलाड़ी डोप में फंसे, चार नाबालिग भी शामिल

भोपालFeb 21, 2020 / 08:54 pm

mukesh vishwakarma

अकादमी की बॉक्सर दिव्या पवार डोप में फंसी

भोपाल. नाडा की ओर से स्कूल गेम्स और नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स में किए गए डोप टेस्ट में चार नाबालिग खिलाड़ी नारएंड्रोस्टेरॉन और स्टेनोजोलॉल जैसे स्टेरायड के लिए डोप में पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें दो एथलेटिक्स एक-एक बॉक्सिंग और वॉलीबाल खिलाड़ी शामिल हैं। इन चार नाबालिगों समेत कुल 11 खिलाड़ी डोप में पकड़े गए हैं। नाडा की सैंपलिंग में दो पहलवान, दो एथलीट, एक-एक वेटलिफ्टर और एक जुडोका भी शामिल है। नेशनल चैंपियनशिप में खेलने वाली मप्र बॉक्सिंग अकादमी की बॉक्सर दिव्या पवार ्में हिगेनामाइन पाया गया है।

इनके अलावा नेशनल जूनियर एथलेटिक्स में खेलने वाली एथलीट राखी सिंह (800 मीटर) स्टेनोजोलॉल के लिए, इंटर सर्विसेज में खेलने वाले हेमर थ्रोअर आशीष जाखड़ मेटेंडिनॉन के लिए, जूनियर राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग में खेलने वाले निहाल राज स्टेनोजोलाल के लिए, जुडोका विशाल रूहिल के अलावा पहलवान रुबेलजीत सिंह और केदारनाथ पाटिल भी डोप में फंसे हैं।

इंटरनेशनल गोल्डन ग्लोव बॉक्सिंग में जीता था सोना
दिव्या पवार ने सर्बिया में इंटरनेशनल गोल्डन ग्लोव बाक्सिंग टूर्नामेंट में देश को सोना जिताया था। इनके अलावा दिव्या ने इंटरनेशनल लेवल पर तीन स्वर्ण, एक कांस्य तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीते हैं। इसके अलावा ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता था।

वर्जन

खिलाडिय़ों को डोपिंग से बचाने के लिए कोर्सेस और सेमिनार कराए जाते हैं। लेकिन एजुकेशन के खेलों में कई बार खिलाड़ी द्वारा अनजाने में दवाई का सेवन कर लेते हैं। दिव्या के साथ भी ऐसा ही हुआ है।
दिग्विजय सिंह, सचिव, मप्र ओलिंपिक संघ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.