इस दौरान युवक ने दुकानदार देवेंद्र अग्रवाल को बातों में लगाकर और चेन दिखाने के लिए कहा, अग्रवाल जैसे दूसरी चेन निकालने के लिए मुड़े आरोपी ने चेन से भरा डिब्बा उठाकर दौड़ लगा दी। आरोपी को दुकान से भागते देख अग्रवाल का बेटा जय अग्रवाल चोर-चोर चिल्लाता हुआ पीछे भगा, जय की आवाज सुनकर बाजार में तैनात प्रधान आरक्षक गौतम कश्यप एवं आरक्षक सुरेंद्र धवन ने उसका पीछा किया एवं खेल मैदान के पास धरदबोचा। आरोपी के पास पुलिस को मिले डिब्बे में सोने की पांच चैन बरामद की हैं। आरोपी की पहचान 28 वर्षीय शिवराज राजपूत निवासी समरधा के रूप में की गई है।
कैमरे में देखकर संदेह हुआ तो दुकान पर पहुंचा बेटा
दुकान मालिक का छोटा बेटा जय घर बैठे देख रहा था। कैमरे में जय को दुकान पर आए युवक की हरकतें संदिग्ध लगीं तो पहले उसने युवक का स्क्रीन शॉट लेकर फोटो सेव किया और तत्काल दुकान के लिए रवाना हो गया। जय दुकान पर पहुंचा ही था कि युवक ने सोने की चेन का डिब्बा उठाकर दौड़ लगा दी। जय ने पत्रिका से चर्चा कर बताया कि युवक दो दिन पहले भी चेन देखने आया था, लेकिन वापस चला गया था।
दिव्या ज्वैलर्स पर मंगलवार को एक लूट की बारदात हुई है, जिसमें मौके पर मौजूद पुलिस ने अपनी सूझबूझ से आरोपी को ने धरदबोचा एवं आरोपी से लूट का माल बरामद कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
मनोज सिंह, थाना प्रभारी मण्डीदीप