scriptमाफिया के नाम पर दूसरों पर कार्रवाई तो गिरेगी गाज | Action will be taken against others in the name of mafia | Patrika News

माफिया के नाम पर दूसरों पर कार्रवाई तो गिरेगी गाज

locationभोपालPublished: Jan 20, 2020 08:47:43 am

– सीएम के निर्देश पर सीएस ने संभागायुक्त व कलेक्टरों को लिखा पत्र, वास्तविक माफिया पर ही हो कार्रवाई

cm kamal nath tweet in broke mahatma gandhi statue

नगरपालिका अधिकारियों-कर्मचारियों की मेहनत के बूते नागदा का नाम फिर प्रदेशस्तर पर चमका है। यह उपलब्धि द्वारा चलाए गए शहर सरकार आपके द्वारा अभियान में अच्छे काम करने पर मिली है।,नगरपालिका अधिकारियों-कर्मचारियों की मेहनत के बूते नागदा का नाम फिर प्रदेशस्तर पर चमका है। यह उपलब्धि द्वारा चलाए गए शहर सरकार आपके द्वारा अभियान में अच्छे काम करने पर मिली है।,महात्मा गांधी की प्रतिमा से छेड़छाड़, सीएम ने ट्वीट कर कहा कार्रवाई करें

भोपाल। माफिया के नाम पर प्रदेश में प्रदेश अतिक्रमण तोडऩे और एेसे ही दूसरे साधारण कानून उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई करने वाले पुलिस व प्रशासन के अफसरों पर अब गाज गिरेगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने साफ तौर पर कहा है कि केवल वास्तविक माफिया के खिलाफ ही कार्रवाई की जाए।

इसके चलते अब मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने सभी संभागायुक्त व कलेक्टरों को पत्र लिखकर कहा है कि एेसे पुलिस व प्रशासन के अफसरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जो माफिया के नाम पर साधारण नियमों के उल्लंघन के मामलों में कार्रवाई कर रहे हैं। माफिया के खिलाफ कार्रवाई में वास्तविक माफिया को ही ध्वस्त किया जाना है। मुख्यमंत्री ने सीएस को ये निर्देश अपने दावोस रवाना होने से पहले दिए।

 

सीएस ने लिखा है कि सीएम के निर्देशानुसार केवल उन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करना है, जो बड़े अपराध में ल्प्ति हैं, ब्लैकमेलिंग कर रहे हैं या संगठित अपराध करते हैं। माफिया का मतलब वास्तविक माफिया पर कार्रवाई से हैं। इसकी आड़ में अतिक्रमण विरोधी जैसी मुहिम न चले। सीएस ने लिखा है कि जनता से यदि इस प्रकार की कार्रवाई की शिकायत मिलती है,

तो संबंधित पुलिस या प्रशासन के अधिकारी के खिलाफ तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। साथ ही सीएस कार्यालय को भी इसकी पूरी रिपोर्ट दी जाए। सीएस ने लिखा है कि सीएम ने माफिया के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर नगर निगम व राजस्व के अफसरों के द्वारा बिल्डिंग परमिशन व इसी प्रकार के नियमों के उल्लंघन में नोटिस जारी करने पर भारी एेतराज जताया है। एेसा ही पुलिस में किया गया। इस कारण अब एेसे अफसरों की जवाबदेही तय की जाए।

गौरतलब है कि सीएम पूर्व में भी कई बार बैठक लेकर माफिया के नाम पर अतिक्रमण विरोधी जैसी मुहिम चलाने को लेकर नाराजगी जताई थी। बार-बार इस मामले में सीएम ने वास्तविक माफिया पर ही कार्रवाई करने के लिए कहा। इसके बाद अब सीएस ने पत्र लिखा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो