scriptActor Ajay Devgan came to Bhopal to do a cameo role in the film Azad | 'भोला' आज भोपाल में, फिल्‍म की शूटिंग करेंगे अभिनेता अजय देवगन | Patrika News

'भोला' आज भोपाल में, फिल्‍म की शूटिंग करेंगे अभिनेता अजय देवगन

locationभोपालPublished: Apr 08, 2023 11:56:51 am

Submitted by:

deepak deewan

भांजे की फिल्‍म में कैमियो रोल करने भोपाल आए अभिनेता अजय देवगन, फिल्‍म में रवीना टंड की बेटी भी है

ajaydevgan.png

भोपाल। अभिनेता अजय देवगन आज भोपाल में हैं, वे शुक्रवार की रात यहां आए और शनिवार को शूटिंग में शामिल होंगे। बताते हैं कि वे अपने भांजे की डेब्‍यू फिल्‍म के लिए शूटिंग करेंगे। उनके अलावा मनोज बाजपेयी, डायना पेंटी और रवीना टंडन भी भोपाल आए हैं। अजय अपने प्राइवेट जेट से भोपाल आए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.