भोपालPublished: Apr 08, 2023 11:56:51 am
deepak deewan
भांजे की फिल्म में कैमियो रोल करने भोपाल आए अभिनेता अजय देवगन, फिल्म में रवीना टंड की बेटी भी है
भोपाल। अभिनेता अजय देवगन आज भोपाल में हैं, वे शुक्रवार की रात यहां आए और शनिवार को शूटिंग में शामिल होंगे। बताते हैं कि वे अपने भांजे की डेब्यू फिल्म के लिए शूटिंग करेंगे। उनके अलावा मनोज बाजपेयी, डायना पेंटी और रवीना टंडन भी भोपाल आए हैं। अजय अपने प्राइवेट जेट से भोपाल आए।