फिल्म एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म सेल्फी की शूटिंग मध्यप्रदेश में कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके घर पर मुलाकात की। साथ ही डा. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर साथ-साथ नमन किया और साथ में ही पौधरोपण भी किया। सीएम ने अक्षय के साथ मुलाकात को आनंदपूर्ण बताया है। उन्होंने बताया कि इस मुलाकात में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने अक्षय की तारीफ करते हुए कहा कि प्रमुख सामाजिक विषयों पर आपकी फिल्मों ने जागरूकता का संदेश दिया है।

यह भी पढ़ेंः
इस शहर पर आया अक्षय कुमार का दिल, कहा- जितना खूबसूरत शहर, उतने ही दिलवाले लोग

गृहमंत्री से भी हुई थी बात
पिछले सप्ताह ही प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र और अक्षय कुमार की भी मुलाकात हुई थी। उनके साथ भी कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी। अक्षय ने गृहमंत्री से मुलाकात कर प्रदेश में फिल्म उद्योग की संबावनाओं पर चर्चा की थी। अक्षय ने भोपाल की खूबसूरती और खाने की जमकर तारीफ भी की थी। दोनों ने ही साथ खिंचाई हुई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया था।