सेट छोड़कर चला गया फिटनेस ट्रेनर
उन्होंने फिल्म रामप्रसाद की तेरहवीं के दौरान का किस्सा शेयर करते हुए कहा कि एक्टर मनोज पहवा खाने के बड़े शौकीन हैं। हर शाम को वे नए-नए पकवान सेट पर बुला लेते थे। डायरेक्टर सीमा पहवा ने हमारे लिए एक फिटनेस ट्रेनर अपॉइंट कर रखा था। मनोज उसे भी खाने बैठा लेते। तीन दिन बाद वो यह कहते हुए भाग खड़ा हुआ कि आप लोगों की फिटनेस तो नहीं सुधरेगी, आप लोग मेरी सेहत ही बिगाड़ दोगे।
दम लगा के हईशा में आरएसएस की प्रार्थना के शब्द बदलें
अपनी एक फिल्म दम लगा के हईशा के शूट के दौरान का किस्सा शेयर करते हुए एक्टर श्रीकांत ने बताया कि जब हम इसकी शूटिंग हरिद्वार में कर रहे थे। उस समय जो फिल्म का फस्र्ट सीन था की शाखा बाबू कैसा होना चाहिए वह मेरे मन में ख्याल चल रहा था। उस समय मैं रात में कहीं सफर कर रहा था उस समय मुझे लगा कि इसमें भी एक शाखा लगने का सीन होना चाहिए। चूंकि मैं बचपन में भी शाखा गया हूं उसकी प्रार्थना 'सदा वत्सले मातृ भूमि' उसको फिल्म में शब्दावली बदल दी थी। मैंने लिखा कि 'नमस्ते उन महापुरुषों को करते, जिन्होंने दिया ज्ञान जीवन का हमको'। मैंने उस प्रार्थना को उसी लय के साथ ही किया और काफी पसंद किया गया। अच्छी बात यह भी रही कि इसपर कोई विवाद भी नहीं हुआ और फिल्म भी सभी को पसंद भी आई।