सबसे जरूरी है कि दर्शक सीरियल्स को रेटिंग देना बंद कर दें
उन्होंने (actress kamya punjabi) डेली सोप को लेकर कहा कि कई राइटर-डायरेक्टर्स ने नई कहानियां लिखीं, कुछ दिनों तक तो शो को पॉपुलरिटी मिली, लेकिन इसके बाद इनकी रेंटिंग गिरने लगी। इसक चलते शो बंद हो गए। दर्शक को यदि सास-बहू और साजिश वाली कहानियां पसंद आएंगी तो प्रोड्यूसर उसी में पैसा लगाए, क्योंकि वे भी पैसा कमाने के लिए ही इन्हें ला रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि जैसे-जैसे समय गुजरेगा, अच्छी और नई कहानियां देखने को मिलेगी। इसके लिए सबसे जरूरी है कि दर्शक ऐसे सीरियल्स को रेटिंग देना बंद कर दें।
नाना से मिली प्रेरणा
शॉर्ट फिल्म की राइटर अनुभूति ब्यौहार शर्मा ने बताया कि यह कहानी जाहिदा अख्तर की है, जो एक राजनीतिज्ञ हैं। उनके जीवन से जुड़ी किड़यों को दर्शाती यह फिल्म हमारे समाज का आईना है। मेरे नाना स्व. कैलाश नारायण सारंग हमेशा मुझे हमेशा लिखने के लिए मोटिवेट करते थे। यह स्टोरी मैंने 2006 में लिखी थी, जब उन्होंने यह पढ़ी तो उन्होंने मुझसे कहा था कि इस पर कुछ जरूर बनाना। बांबे में जब मैं पढ़ती थी तो फैशन, बॉलीवुड से भी लोगों से संपर्क थे। आधे घंटे की इस शॉर्ट फिल्म को पहले फिल्म फेस्टिवल में भेजा जाएगा। इसके बाद ओटीटी पर लाएंगे।