एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा, उनके इस बयान पर भोपाल में एफआइआर भी दर्ज हो गई, ऐसे में अभिनेत्री ने तुंरत ऑफिशियल बयान जारी कर माफी मांगी है, उन्होंने यह साफ कर दिया कि उनका मतलब भगवान से नहीं था, बल्कि उन्होंने उस किरदार वाले व्यक्ति के बारे में कहा था, जिसने देवता का किरदार निभाया था।
भोपाल में कहा था ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं
जानकारी के अनुसार बिग बॉस फेम एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पर भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. एक्ट्रेस पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है। भोपाल के पीर गेट निवासी सोनू प्रजापति की रिपोर्ट पर उन पर प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की गई है। श्वेता फैशन से जुड़ी वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए प्रोडक्शन टीम के साथ 26 जनवरी को भोपाल आई थीं। भोपाल में श्वेता ने मीडिया के सामने बातचीत करते हुए कहा था कि उनकी ब्रा का साइज 'भगवान' ले रहे हैं।
अभिनेत्री के इस बयान पर बवाल हो गया
हालांकि ये कहा गया कि मजाक में ऐसा कहा था पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने श्वेता तिवारी के बयान पर आपत्ति जताई थी. गृहमंत्री ने भोपाल पुलिस कमिश्नर से 24 घंटे में इस मामले में रिपोर्ट देने को कहा था. आखिरकार पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एफआइआर दर्ज कर ली.
यह भी पढ़ें : बिजली बिल में छूट चाहिए तो दो दिन में करा लें पंजीयन
श्वेता की आगामी वेब सीरीज की शूटिंग भोपाल में होना है
जिसके लिए शहर के एक होटल में टीम का इंटरव्यू चल रहा था। यहां मीडिया के सामने श्वेता तिवारी ने कहा कि 'भगवान' मेरे ब्रा का साइज ले रहे हैं, बताते हैं कि वे जिस 'भगवान' की बात कर रही थीं, वो इस वेब सीरीज में उनके को-एक्टर सौरभ राज जैन हैं। सीरीज में एक किरदार ब्रा फिटर का है जिसे सौरभ निभा रहे हैं। इंटरव्यू के दौरान संचालन करने वाले साहिल ने उनसे पूछा कि आप अभी तक भगवान का किरदार निभाते थे और अब सीधे एक ब्रा फिटर का किरदार कर रहे हैं. इसी बीच श्वेता ने हंसते हुए कह दिया- सीरीज में 'भगवान' मेरे ब्रा का साइज ले रहे हैं. बस इस पर विवाद हो गया था।