भोपालPublished: Oct 16, 2022 02:41:32 pm
deepak deewan
अदा मिसेज इंडिया दीपा मेश्राम की दुर्घटना भी नहीं तोड़ सकी हिम्मत, चुनौतियों आईं, लेकिन हार नहीं मानी
मुकेश विश्वकर्मा, भोपाल. ब्यूटी कांटेस्ट के लिए घर में किसी का समर्थन नहीं मिला, अपनों की मौत हुई तो कई जिम्मेदारियां संभाली लेकिन अपनी जिद नहीं छोडी. यहां तक कि दुर्घटना में चेहरे पर टांके तक आ गए लेकिन हौसला पस्त नहीं हुआ और अंतत: उन्होंने अपनी मंजिल हासिल कर ही ली. दलित समाज की पहली अदा मिसेज इंडिया दीपा मेश्राम Ada Mrs India Deepa Meshram का कहना है— मेरी सोच है कि हमें छोटे-छोटे कदम बढ़ाने चाहिए, तभी हम आगे बढ़ सकते हैं और कुछ नया मुकाम हासिल कर सकते हैं।