scriptAfter a year and a half, Swaraj Bhavan Art Gallery again buzzes | डेढ़ साल बाद स्वराज भवन आर्ट गैलरी फिर गुलजार, हर पेंटिंग में दिखी स्वतंत्रता संग्राम की दास्तां | Patrika News

डेढ़ साल बाद स्वराज भवन आर्ट गैलरी फिर गुलजार, हर पेंटिंग में दिखी स्वतंत्रता संग्राम की दास्तां

locationभोपालPublished: Sep 25, 2021 11:42:53 pm

Submitted by:

hitesh sharma

भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों पर 'राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी-2021' का आयोजन

shubham.jpg
,,

भोपाल। साहित्य अकादमी और ऋद्धि-सिद्धि आर्ट स्टूडियो की ओर से भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित 'राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी-2021' का आयोजन स्वराज वीथि में किया जा रहा है। यहां देशभर से आए चयनित 25 कलाकारों की 28 आर्ट वर्क डिस्प्ले किया गया। सभी में स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के जीवन से जुड़े मूवमेंट्स को उकेरा गया है। नवोदित कलाकारों ने ऐक्रेलिक, डॉट आर्ट, वुडन आर्ट, पेंसिल कलर्स और एब्सट्रेक्ट आदि मीडियम में वर्क किया है। करीब छह माह बाद शहर की आर्ट गैलेरी ओपन हुई है। वहीं, डेढ़ साल बाद स्वराज वीथि में कोई प्रदर्शनी आयोजित की गई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.