एमपी में बढ़ी बुलडोजर की डिमांड
मध्यप्रदेश में बुलडोजर की डिमांड बीते 5 सालों में तेजी से बढ़ी है। अगर बीते पांच साल का रिकॉर्ड देखें तो पता चलता है कि एमपी के 17 जिलों में 212 बुलडोजर बिके हैं जिनमें से सबसे ज्यादा 176 बुलडोजर अकेले भोपाल में ही बिके हैं। इन पांच साल में भी 2020 में सबसे ज्यादा 57 बुलडोजर बिके हैं, इनमें से 54 भोपाल में और धार, गुना व सतना में 1-1 बुलडोजर बिके हैं।
पापी पिता : रोते हुए बेटी बोली- पापा मेरे पास आकर सोते हैं कपड़ों में हाथ डालते हैं
5 साल में 11 लाख रुपए बढ़ी बुलडोजर की कीमत
एक तरफ जहां बीते पांच सालों में बुलडोजर की डिमांड प्रदेश में बढ़ी है तो वहीं इसका सीधा असर बुलडोजर की कीमतों पर भी पड़ा है । पांच साल पहले 22 लाख रुपए में आने वाला बुलडोजर अब 33 लाख रुपए में मिल रहा है। बढ़ी हुई कीमतों का असर बुलडोजर के किराए पर भी पड़ा है। बताया गया है कि पांच साल पहले जहां बुलडोजर 700 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से किराए पर चलता था वो अब 1200 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से चल रहा है।