भोपालPublished: Sep 26, 2023 12:42:18 pm
Sanjana Kumar
Asian Games2023 की यह 19वीं प्रतियोगिता चीन के हांग्जो में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में भारत की यह दूसरी जीत है।
सोमवार 25 सितंबर को जहां मध्य प्रदेश के ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने चीन के हांग्जो में आयोजित एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में अपना कमाल दिखाया, वहीं मंगलवार को मध्य प्रदेश की राज्य सेलिंग अकादमी की नेहा ठाकुर ने भी एशियन गेम्स प्रतियोगिता में लहरों को चीरते हुए रजत (Silver) पदक अपने नाम कर लिया। एशियन गेम्स की यह 19वीं प्रतियोगिता चीन के हांग्जो में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में भारत की यह दूसरी जीत है।