scriptAgam Jain is new SP of Jhabua, see the all list of transfer | झाबुआ के नए एसपी बने अगम जैन | Patrika News

झाबुआ के नए एसपी बने अगम जैन

locationभोपालPublished: Sep 26, 2022 10:56:55 pm

- 2 आईपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी

transfer.jpg

भोपाल। राज्य सरकार ने सोमवार को झाबुआ एसपी के पद पर अगम जैन को पदस्थ कर दिया है। अगम 2016 बैच के आईपीएस हैं, जो अभी राज्यपाल के परिसहाय के रूप में राजभवन में पदस्थ थे। अब राज्यपाल के परिसहाय के पद पर ग्वालियर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे को पदस्थ किया गया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.