scriptAgreement signed for 47 mines, permission granted for 5 | खत्म होगा रेत संकट: 47 रेत खदानों के लिए हुआ अनुबंध, 5 खदानों से रेत उत्खनन के लिए मिली अनुमति | Patrika News

खत्म होगा रेत संकट: 47 रेत खदानों के लिए हुआ अनुबंध, 5 खदानों से रेत उत्खनन के लिए मिली अनुमति

locationभोपालPublished: Feb 09, 2023 09:02:43 pm

जिले की 47 रेत खदानों के लिए अनुबंध की कार्यवाही खनिज विभाग ने पूरी कर ली है। शुक्रवार को रेत खदानों के अनुबंध का पंजीयन जिला पंजीयक कार्यालय में किया जाएगा। इसके बाद रेत खदानों को शुरू किए जाने के अनुमति जारी की जाएगी। फिलहाल जिले में पांच रेत खदानों को शुरू किए जाने के लिए पर्यावरण और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अनुमति जारी कर दी है।

रेत खदानें जो जल्द शुरू होंगी
sand mines that will start soon
बैतूल। जिले की 47 रेत खदानों के लिए अनुबंध की कार्यवाही खनिज विभाग ने पूरी कर ली है। शुक्रवार को रेत खदानों के अनुबंध का पंजीयन जिला पंजीयक कार्यालय में किया जाएगा। इसके बाद रेत खदानों को शुरू किए जाने के अनुमति जारी की जाएगी। फिलहाल जिले में पांच रेत खदानों को शुरू किए जाने के लिए पर्यावरण और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अनुमति जारी कर दी है। इनमें टांगनमाल, दामन्या, बल्लौर, नांदू और चिखली रैय्यत रेत खदान शामिल है। बताया गया कि मंगलवार या बुधवार से जिले में यह रेत खदानें चालू हो जाएगी।
तेलंगाना की कंपनी ने लिया है टेंडर
हैदराबाद के तेलंगाना की नेशनल एनर्जी ट्रेडिंग एडं सर्विसेस प्रा.लिमिटेड कंपनी ने जिले की 47 रेत खदानों का टेंडर हासिल किया है। कंपनी ने इस टेंडर के लिए सर्वाधिक 53 करोड़ 11 लाख 95 हजार 424 रुपए 20 पैसे की बोली लगाई थी। जबकि रेत खदानों का कुल आफसेट प्राइज 23 करोड़ 43 लाख रुपए निर्धारित किया गया था। टेंडर प्रक्रिया होने के 15 दिन बाद कंपनी ने बोली की आधी राशि भी जमा करा दी थी। बताया गया कि कंपनी का टेंडर सिर्फ एक साल की अवधि के लिए ही हुआ है। वर्ष 2024 जून तक ही कंपनी रेत खदानों का संचालन करेगी।
रेत खदानें शुरू होने से मिलेगी राहत
जिले में पांच रेत खदानों के शुरू होने से लोगों को महंगी रेत से निजात मिलेगी और सस्ती दरों पर आसानी से रेत मिलना उपलब्ध हो जाएगी। तेलंगाना की कंपनी ने अभी रेत की दरें निर्धारित नहीं की हैं लेकिन खनिज विभाग का कहना है कि लोगों को सस्ती दरों पर रेत उपलब्ध कराई जाएगी। विभाग ने बताया कि कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस के विशेष प्रयासों के कारण ही पर्यावरण और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जल्द अनुमति मिल पाई है। जिसके कारण जिले में जल्द रेत खदानें शुरू हो जाएगी। वहीं तेलंगाना की कंपनी ने अन्य खदानों की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अनुमति के लिए आवेदन किए हैं। जैसे-जैसे अनुमति मिलेगी अन्य खदानों को भी शुरू किया जाएगा।
इनका कहना
- म.प्र शासन खनिज साधन विभाग भोपाल से रेत खदानों के अनुबंध को लेकर आदेश जारी होते ही जिले की 47 रेत खदानों के अनुबंध कर दिए गए हैं। शुक्रवार को अनुबंध का पंजीयन कर रेत खदाने शुरू करने की प्रक्रिया की जाएगी। शुरूआत में पांच खदानों को शुरू किया जा रहा है।
- भगवंत नागवंशी, प्रभारी खनिज अधिकारी बैतूल।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.