scriptकृषि मंत्री ने कहा- पीएम फसल योजना का लाभ लेने के लिए आधार से लिंक करें किसान क्रेडिट कार्ड | Agriculture Minister said- link to Aadhaar Kisan Credit Card | Patrika News

कृषि मंत्री ने कहा- पीएम फसल योजना का लाभ लेने के लिए आधार से लिंक करें किसान क्रेडिट कार्ड

locationभोपालPublished: Aug 18, 2020 01:13:41 pm

Submitted by:

Pawan Tiwari

कृषि मंत्री ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए।

कृषि मंत्री ने कहा- पीएम फसल योजना का लाभ लेने के लिए आधार से लिंक करें किसान क्रेडिट कार्ड

कृषि मंत्री ने कहा- पीएम फसल योजना का लाभ लेने के लिए आधार से लिंक करें किसान क्रेडिट कार्ड

भोपाल. किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने मंत्रालय में कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ किसानों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिये वित्त के उचित प्रबंधन के लिये चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का समुचित लाभ दिलाने के लिये किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) को आधार से लिंक कराने के लिये आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाये।
पटेल ने किसानों से भी आग्रह किया कि वे अपने के.सी.सी. को आधार से लिंक कराये। मंत्री पटेल ने बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त के.के. सिंह, प्रमुख सचिव कृषि अजित केशरी और संचालक कृषि संजीव सिंह को विभागीय योजनाओं से संबंधित वित्तीय वर्ष 2020-21 में विभाग को आवंटित बजट को किसान हितैषी बनाये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने विभाग की विभिन्न केन्द्र प्रवर्तित एवं राज्य शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को अधिकाधिक लाभ पहुंचाये जाने हेतु निर्देशित किया।

ट्रेंडिंग वीडियो