scriptAIIMS Pledge to donate body to 1100 people | मौत के बाद भी हमेशा जिंदा रहेंगे ये 1100 लोग | Patrika News

मौत के बाद भी हमेशा जिंदा रहेंगे ये 1100 लोग

locationभोपालPublished: Oct 16, 2022 08:34:53 am

Submitted by:

deepak deewan

एनाटॉमी विभाग ने अब तक 1100 नागरिकों को देहदान का संकल्प दिलवाया, एम्स में 72 शरीर दानदाताओं के परिवार के सदस्यों का सम्मान

aiims_deh.png

भोपाल. किसी की मौत होती है और धीरे—धीरे कर हम उन्हें भूल जाते हैं. जिनके बिना जिंदगी की कल्पना तक नहीं की जा सकती, उनकी मौत के बाद भी कुछ दिनों बाद ही जीवन सामान्यत: चलने लगता है. हालांकि ये 1100 लोग कुछ अलग हैं जोकि मौत के बाद भी जिंदा ही रहेंगे. ये वे लोग हैं जिन्होंने समाज के लिए अपनी देहदान कर दी है.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.