एम्स द्वितीय दीक्षांत समारोह : 833 छात्रों को मिली डिग्री
भोपालPublished: Apr 02, 2023 09:19:28 pm
आमजन के जन औषधी केंद्रों से 3 हजार करोड़ व आयुष्मान योजना से 50 हजार करोड़ रुपए बचें - डॉ. पवार


,,
भोपाल. एम्स का द्वितीय दीक्षांत समारोह रविवार को आयोजित किया गया। इस समारोह की मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने नए चिकित्सकों से सेवाभाव और समर्पित भावना के साथ कर्तव्य निर्वहन का आह्वान किया। जिससे देश के हर नागरिक को इलाज मिले, सिर्फ उनको नहीं जिनके पास खर्च उठाने की क्षमता हो। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह छात्र जीवन का एक पड़ाव पूरा होने के बाद समाज के हित में सेवाएं करने वाले जिम्मेदारी से भरे दूसरे पड़ाव की शुरुआत है। ऐसे शोध करें जिनसे दुनिया भर में देश का नाम हो। हमसे दूसरे देश की संस्थान एमओयू के लिए आएं। इन्हीं सब के लिए सरकार एम्स में पढ़ने वाले एक बच्चे पर डेढ़ करोड़ से ज्यादा का खर्च करती है। देश में अब तक जन औषधी केंद्रों से तीन हजार और आयुष्मान योजना से 50 हजार करोड़ रुपए आमजन के बचें हैं।