विख्यात तीर्थस्थल की हवाई जहाज से सैर कराएगी एमपी सरकार, मार्च से शुरु होगी उड़ान
भोपालPublished: Feb 06, 2023 10:41:01 am
Air travel in MP Teerthdarshan scheme from March
भिण्ड. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को मध्यप्रदेश में विकास यात्रा का आगाज किया। भिण्ड में जन सेवा अभियान के तहत आयोजित स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात और भिण्ड को नगर निगम का दर्जा देने की बात कही। यहां उन्होंने एक अहम घोषणा भी की. सीएम ने संत रविदास की जन्मस्थली को तीर्थदर्शन योजना में शामिल कर हवाई यात्राएं भी कराने की बात कही. उन्होंने कमलनाथ पर आरोप लगाया कि वे हमेशा बजट का रोना रोते रहे, बुजुर्गों की तीर्थदर्शन यात्रा बंद कर दी.