भोपालPublished: Jun 07, 2023 05:56:42 pm
Ashtha Awasthi
-मानसून सीजन में महंगी हो गई हवाई यात्रा
-छुट्टियों की वजह से डिमांड बढ़ी, बेतहाशा वृद्धि से विमानन मंत्रालय भी हैरान
-गोवा का स्पॉट फेयर 12 हजार तक पहुंचा, दिल्ली के लिए 5 हजार का ऑफर
भोपाल। विमानन कंपनियों ने मानसून सीजन में एकाएक किराए में भारी बढ़ोतरी कर दी है। राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा की डायरेक्ट फ्लाइट का स्पॉट फेयर 12000 रुपए तक पहुंच गया है। जबकि टिकट की दर 4500 रुपए तय है। दिल्ली और मुंबई के लिए इमरजेंसी में सात से 8000 खर्च करने पड़ रहे हैं। जबकि टिकट की दर 5500 रुपए तक सीमित है। विमानन कंपनियों की बेतहाशा किराया वसूली परकेंद्रीय विमानन मंत्रालय ने हैरानी जताई है।