भोपाल

एयरपोर्ट में यात्रियों को कैमरे को दिखाना होगा आईडी प्रूफ और टिकट,तब मिलेगी एंट्री, व्यवस्थाओं में हुआ बदलाव

25 मई से राजाभोज एयरपोर्ट पर बदली हुई व्यवस्थाओं से गुजरकर यात्रियों को करना होगा चेक—इन

भोपालMay 21, 2020 / 10:06 am

Amit Mishra

Airport guidelines

विकास वर्मा, भोपाल। 25 मई से देश भर में घरेलू उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है। विमानों के संचालन को लेकर राजधानी स्थित राजाभोज एयरपोर्ट की क्या तैयारियां हैं, इसे लेकर पत्रिका ने जायाजा लिया। यहां यात्रियों को संक्रमण से बचाने के लिए एयरपोर्ट के हर हिस्से में पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

टैप और रिबन लगा दिए गए हैं
एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम ने बताया कि यहां कुर्सियों से लेकर चेक—इन काउंटर तक हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। यात्रियों के बीच दूरी बनी रहे इसके लिए कुछ कुर्सिंयों में टैप और रिबन लगा दिए गए हैं।

 

मास्क पहनना अनिवार्य होगा
चेक—इन काउंटर के अलावा लाउंज में 1.6 मीटर की दूरी के अंतर से पटि्टयां बना दी गई हैं, ताकि यात्री एक-दूसरे से दूरी बनाकर रहें। इस पूरी प्रक्रिया के चलते यात्रियों को ढाई से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना पड़ सकता है। सभी यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

 

ये है बदलाव
एयरपोर्ट पर कॉन्टैक्टलेस होगा चेक—इन और सुरक्षा जांच

— एयरपोर्ट टर्मिनल के मुख्य द्वार पर प्रवेश करते समय यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। इसके लिए 1.6 मीटर की दूरी पर मार्किंग की गई है।

— यहीं पर यात्री के बैगेज को डिसइंफेक्ट किया जाएगा, यहां यात्री अपने हाथों को सैनिटाइज करेगा, जिसके बाद उसकी थर्मल स्क्रीनिंग होगी। इस दौरान यात्री को हेल्थ डिक्लेयरेशन फॉर्म भी भरना होगा।

— यहां से यात्री अपना लगेज उठाकर मुख्य द्वार पर ही बने सीआईएसएफ के काउंटर के पास जाएगा। यहां उसे कॉन्टैक्टलेस तरीके से अपना टिकट और आईडी प्रूफ दिखाना होगा। इसके लिए यात्री को कैमरे के सामने अपना वैध आईडी प्रूफ और टिकट दिखा होगा।

 

— इसके बाद सीआईएसएफ और फिर एयरलाइंस कंपनी द्वारा यात्री के लगेज का की मशीन से स्कैनिंग की जाएगी। यहां से यात्री अपना बोर्डिंग पास लेने काउंटर पर जाएगा, जहां उसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।

— यहां यात्री कॉन्टैक्टलेस चेक—इन प्रोसेस को पूरा करेगा, फिर उसे मशीन के जरिए बोर्डिंग पास, चेक—इन लगेज टैग मिलेगा।

— इसके बाद सुरक्षा जांच में जाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। यहां एक बार फिर सीआईएसएफ द्वारा हैंड सैनिटाइज कराया जाएगा।

— यात्री द्वारा सीआईएसएफ के जवान को अपना बोर्डिंग पास दिखाना होगा, इसके बाद जवान मेटल डिटेक्टर से चेक किया जाएगा। इसके लिए सीआईएसएफ ने मेटल डिटेक्टर में एक्सर्टनल रॉड लगाकर बढ़ाया गया है ताकि तय दूरी से यात्री की जांच की जा सके।

— सुरक्षा जांच पूरी करने के बाद यात्रियों को हैंड सैनिटाइज करना होगा और फिर वेटिंग एरिया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठना होगा।

— इसी तरह बाहर निकलने वाले यात्रियों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काउंटर पर अपने हेल्थ स्टेटस और ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में अथॉरिटी को बताना होगा।

Home / Bhopal / एयरपोर्ट में यात्रियों को कैमरे को दिखाना होगा आईडी प्रूफ और टिकट,तब मिलेगी एंट्री, व्यवस्थाओं में हुआ बदलाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.