कार्तिक की गेंदबाजी से जीता उड़ान लायंस
भोपाल। अयोध्या बाय-पास स्थित उड़ान क्रिकेट अकादमी में आयोजित उड़ान समर लीग में उड़ान लायंस ने पेंथर्स को 8 विकेट से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उड़ान पेंथर्स की टीम 21.2 ओवर में 94 पर सिमट गई। मनन ने 17 , अक्षत ने 16 और आयुष ने 15 रन बनाए। उड़ान लायंस से कार्तिक मीना ने 4 विकेट, कार्तिक चौकसे और अर्जुन ने दो -दो विकेट लिए। जवाब में उड़ान लायंस ने 15 ओवर में दो विकेट खोकर जीत दर्ज की। लायंस की ओर से ध्रुव ने नाबाद 37, पारस ने नाबाद 27 रन बनाए। सत्यम और अनय पराशर ने 1-1 विकेट लिए। कार्तिक मीना को प्लयेर ऑफद मैच चुना गया।
सत्यमेव और कपिल देव हाउस जीते
भोपाल. ओल्ड कैंपियन मैदान में जारी अरेरा क्रिकेट लीग में सत्यमेव जयते और कपिल देव हाउस ने जीत दर्ज की है। अंडर-14 वर्ग में सत्यमेव जयते ने 4 विकेट पर 140 रन रन बनाए। सुजल लालवानी ने 48 , रुद्र तेनगुरिया ने 33 और शौर्य श्रीवास्तव ने 25 रन बनाए। होमी सोलंकी ने 3 विकेट लिए। जवाब में वन्दे मातरम ने 8 विकेट पर 121 रन बना सकी। देवांश चौरे और रुद्र ने 2-2 लिए। रूद्र मैन ऑफ द मैच बने। अंडर-16 वर्ग में महेंद्र सिंह धोनी हाउस ने 130 रन बनाए। वैष्णवी गुप्ता ने 47, रूद्र तेनगुरिया ने 20 रन बनाए। अंश मिश्रा ने 3 और कृष्णा सरीन ने 2 विकेट लिए। जवाब में कपिल हाउस ने 4 विकेट खोकर 134 रन बना लिए। पीयूष सिंह ने 43, समर्थ शर्मा 22 और कृष्णा सरीन 21 रन पर नाबाद रहे। सिद्धांत शर्मा ने 2 विकेअ लिए। कृष्णा सरीन मैन ऑफ द मैच बने। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन बीडीसीए अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह ने किया।