दुबई, कनाडा सहित देश के कई शहरों से मनोकामना पूर्ति के लिए मंदिरों में जला रहे अखंड ज्योत
भोपालPublished: Mar 26, 2023 11:13:49 pm
- मंदिरों में अलग से किया जाता है इंतजाम, ज्योत की देखरेख के लिए तैनात रहते हैं
काली मंदिर, माता मंदिर, महालक्ष्मी मंदिर, वैष्णोधाम, भवानी मंदिर में जलाई जा रही अखंड ज्योत


काली मंदिर, माता मंदिर, महालक्ष्मी मंदिर, वैष्णोधाम, भवानी मंदिर में जलाई जा रही अखंड ज्योत
भोपाल. नवरात्र में साधना और आराधना का विशेष महत्व है, श्रद्धा के अनेक रूप हैं। माता रानी की कृपा और मनोकामना पूर्ति के लिए कई श्रद्धालु नवरात्र में मंदिरों में 9 दिनों तक अखंड ज्योत जलाते हैं। इसमें न सिर्फ शहर बल्कि बाहर से भी अनेक श्रद्धालु ज्योत जलाते हैं। इसमें यूएसए, दुबई, कनाडा के भी श्रद्धालु शामिल है। इसी प्रकार मुंबई, पूणे सहित अन्य शहरों के श्रद्धालु भी ज्योत जलाते हैं। इसके लिए बाहर के श्रद्धालु नवरात्र के दिन ऑनलाइन संकल्प लेते हैं और निश्चित राशि देकर अपने नाम से ज्योत जलाते हैं। शहर के पांच मंदिरों में 700 से अधिक ज्योत 9 दिनों के लिए जलाई जा रही है। 9 दिनों में तकरीबन ढाई हजार लीटर से अधिक तेल और घी से यह ज्योत जल रही है।