Raksha bandhan wale video: पराई होती बहन की गुजारिश सुन आपकी आंखे हो जाएंगी नम
पराई होती बहन की गुजारिश सुन आपकी आंखे हो जाएंगी नम

भोपाल। एक वक्त था जब भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देता था। पर, बदलते समय के साथ साथ भाई बहन के रिश्तें में कई बदलाव आए है। आज भाई अपनी को यह सिखाता है खुद की रक्षा कैसे करना है। उसे इतना मजबूत बनाता है ताकि वह अपने रास्ते खुद बना सके और उसे बताएं बिना उसके पीछे पीछे चलता है। ताकि अगर वह गिर जाए, या रास्ता भटक जाए तो उसे संभाल सके। इस रिश्ते की खूबसूरती शब्दों में बयां नहीं की जा सकती।
वैसे तो भाई बहन का रिश्ता किसी पर्व का मोहताज नहीं है। पर, राखी के त्योहार को लेकर इसकी अलग मान्यता है। यहां रेशम की डोर से इस रिश्तों को जोड़कर और मजबूत बनाया जाता है। इस रेशम की डोर से गांठ बांधी जाती है, यह गांठ कोई मामूली गांठ नहीं बल्कि रिश्तें के अधिकारों की, प्यार की, परवाह की, उम्रभर के साथ की। ताकि यह भाई बहन के रिश्तें को और मजबूत कर सके।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्षाबंधन का पर्व 26 अगस्त को मनाया जाएगा। यहां बहन अपने भाई की कलाई में राखी बांधेगी और भाई जिंदगीभर साथ निभाने के साथ साथ उसकी रक्षा का वचन देगा। हमारी हिंदी फिल्मों में भी इस रिश्ते की पवित्रता और खूबसूरती को लेकर कई गाने फिल्माएं गए है। जो इस रिश्ते में चार चांद लगाने का काम करते है। इन गानों के वीडियों देख आपकी आंखों में पानी आ जाएगा। इन गानों को आप क्लिप पर सुन सकते है।
राखी से जुड़े कुछ खास गीत
1.
आता है एक दिन साल में -२
आज के दिन मैं जहाँ भी रहूँ
चले आना वहाँ हर हाल में -२
हम बहनों के लिए मेरे भैया
आता है एक दिन साल में -२
(कितने दिन और कितनी रैनें
इस आँगन में रहना है मैंने) -२
परदेसी होती हैं बहनें
बाबुल जाने भेज दे मेरी
डोली कब ससुराल में
चले आना वहाँ हर हाल में
हम बहनों के लिए मेरे भैया
आता है एक दिन साल में -२
आज के दिन मैं जहाँ भी रहूँ
चले आना वहाँ हर हाल में -२आज के दिन मैं जहां भी रहूं, चले आना वहां हर हाल में
यहां क्लिक करें : ham bahano.n ke liye, mere bhaiyaa
इस गाने में बहन अपने भाई से इसी रिश्ते को निभाने की खातिर कह रही है कि मैं जहा रहूं वहां हर हाल में चले आना। पराई होती बहन की मासूम की गुजारिश, किसका मन नहीं पिघलाती होगी भला। बहनों के लिए साल में एक दिन आने वाले इस पर्व पर हर साल, हर हाल में भाई को उपस्थित रहने की भावों से भरी यह अरज, शायद भाई की आंखे नम करने के लिए काफी हैं।
2. फूलों का तारों का, सबका कहना है... एक हजारों में मेरी बहना है.. सारी उमर हमें संग रहना है ...
यहां क्लिक करें : phuulon kaa taaron kaa...
हरे रामा, हरे कृष्णा फिल्म का यह प्यारा गाना किसे याद नहीं होगा। बहन को सबसे खास बताने वाले भाव से भरे इस गाने को सुनने के बाद, हर भाई को अपनी प्यारी बहन पर प्यार आ जाता है।
नाजों से पली लाड़ली के प्रति मन के भावों को जाहिर करता यह गाना, आज भी भाई बहनों की पहली पसंद बना हुआ है।
3. भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना, भैया मेरे छोटी बहन को ना भुलाना, देखो ये वादा निभाना, निभाना ....
यहां क्लिक करें : bhaiyaa mere raakhii ke
छोटी बहन और बड़े भैया के बीच का मिठास से भरा प्यारा रिश्ता इस गाने में हर कोई महसूस कर सकता है। छोटी बहन की यूं तो कई फरमाइशें लगी रहती है, लेकिन भैया से राखी के बंधन को निभाने की यह मनुहार सुनकर हर किसी को प्यार आ ही जाता है।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज