scriptअक्षय तृतीया पर राशि के अनुसार क्या खरीदना होगा शुभ और क्या करें दान? | AKSHAY TRATIYA 2018 AND ITS IMPORTANCE | Patrika News

अक्षय तृतीया पर राशि के अनुसार क्या खरीदना होगा शुभ और क्या करें दान?

locationभोपालPublished: Apr 18, 2018 02:12:00 pm

Submitted by:

rishi upadhyay

अक्षय तृतीया पर आपके लिए क्या है खास, 11 साल बाद बना महासंयोग

akshay tritiya

भोपाल। हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को लेकर काफी मान्यताएं हैं। अक्षय तृतीया वैशाख मास के शुक्‍ल पक्ष की तृतीय तिथि को मनाई जाती है। इस दिन को आखातीज के नाम से भी माना जाता। कहा जाता है की इस दिन किया हुआ दान का कई गुना फल मिलता है और इस दिन शुभ कार्य करने का विशेष महत्व है। पंचांग के अनुसार इस दिन शादी का मुहुर्त देखने की जरुरत नहीं पड़ती। इस बार सर्वार्थसिद्धि योग के महासंयोग के कारण यह बहुत ही लाभदायक है। इसके अलावा इस दिन सोना खरीदना बहुत शुभ माना गया है।

आज के दिन किए हुए दान का दुगना फल मिलता है इसलिए इस दिन दान का महत्व माना गया है। आइए हम आपको बता दें की क्या दान करें आज के दिन। इस दिन ठंडी चीजों का दान किया जाता है। जैसे जल से भरे घड़े, कुल्हड़, सकोरे, पंखे, खड़ाऊं, छाता, चावल, नमक, घी, खरबूजा, ककड़ी, चीनी, साग, इमली, सत्तू आदि का दान करना बहुत ही उत्तम माना जाता है। बहुत से ज्योतिष की मानें तो इस दिन भाग्योदय के लिए आप शंख और मोरपंख भी खरीद सकते हैं और इस दिन अगर आप सोने-चांदी के आभूषण भी खरीदते हैं तो आपको इन्हें लक्ष्मी पूजा में रखने के बाद ही तिजोरी में रखना चाहिए।

सर्वार्थ सिद्धि योग किसी शुभ कार्य को करने का शुभ मुहूर्त होता है। इस मुहूर्त में शुक्र अस्त, पंचक, भद्रा आदि पर विचार करने की जरूरत नहीं होती है और इस बार 18 अप्रैल बुधवार को ज्योतिषशास्त्र की गणना के अनुसार लगभग 11 साल बाद अक्षय तृतीया पर 24 घंटे का सर्वार्थसिद्धि योग का महासंयोग बन रहा है।

अक्षय तृतीया पर किस राशि के जातक को कैसे पूजन करना शुभ होगा और क्‍या खरीदने से अभीष्ट फल की प्राप्ति होगी आइए आपको बताते है।

मेष राशि के जातकों के लिए श्री विष्णुसहस्त्रनाम के साथ साथ श्री हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ कीजिए। इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे टीवी, मोबाइल, वॉशिंग मशीन खरिदना शुभ होगा

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय संपत्ति, भूमि, भवन या भूमि संबंधी निवेश के लिए शुभ है, श्री सूक्त का पाठ करें। किसी गरीब अंधे व्यक्ति को अन्न और वस्त्र का दान करें

मिथुन शुक्र से सम्बंधित द्रव्य खरीदना शुभ होगा, जातकों के लिए दोपहिया वाहन, कार और अन्य मशीनरी क्रय करने का शुभ समय है, श्री विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें, मूंग की दाल का दान करें

कर्क राशी के जातक चांदी के बर्तन, शेयर और फूल खरीदें, शिव उपासना करें, रुद्राभिषेक कराएं दुर्गासप्तशती का पाठ करें, धार्मिक पुस्तकों का दान करें

सिंह के जातकों के लिए गृह-सज्जा और अन्य सजावटी उपकरण जैसे कलात्मक चित्र या मूर्तियां खरीदना शुभ होगा, स्वर्ण आभूषण खरीदें, श्री आदित्यहृदयस्तोत्र का पाठ करें, फूल दान करें, गरीबों को भोजन कराएं

कन्या राशि के जातक श्रृंगार संबंधी वस्तु तथा आभूषण और वस्त्र खरीदें, चांदी के सिक्के और बर्तन क्रय करें, श्री रामचरितमानस के अरण्य काण्ड का पाठ करें, वस्त्र का दान करें

तुला राशि के जातक इस समय अन्न-वस्त्र का खरीदें, इन वस्तुओं में निवेश भी किया जा सकता है , सफ़ेद और हरा वस्त्र खरीदें, श्री सूक्त का पाठ करें और किसी अंधे गरीब व्यक्ति को भोजन कराएं और वस्त्र का दान करें

वृश्चिक के जातक इस समय मूल्यवान धातु जैसे सोना-चांदी, तांबा-कांसा, प्लेटिनम में निवेश करें, श्री सुन्दरकाण्ड का पाठ करें, गेहूं का दान करें

धनु के जातक स्वर्ण आभूषण खरीदें, श्रीरामचरितमानस के अरण्य काण्ड का पाठ करें, चने की दाल और धार्मिक पुस्तक का दान करें

मकर के जातकों के लिए दोपहिया वाहन, कार और अन्य मशीनरी खरीदना शुभ होगा, चांदी के आभूषण और सिक्के क्रय करें, वाहन खरीदने का शुभ संयोग है, श्री बजरंगबाण का पाठ करें और लोहे का दान करें

कुंभ के जातक संपत्ति, भूमि, भवन या भूमि संबंधी निवेश करें , श्री सुन्दरकाण्ड का पाठ करें, गरीबों में भोजन का वितरण करें, मिट्टी की मटकी में यथासामर्थ्य वस्तुएं रखकर दान करें

मीन के जातक फर्नीचर व सजावटी सामान का क्रय करें, श्री विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें, धार्मिक पुस्तक का दान करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो