Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 24 घंटों में 8 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी

बाढ़ का कहर झेल रहे गुना, विदिश में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट

2 min read
Google source verification
weather_alert_1.jpg

,,

भोपाल. मध्यप्रदेश में बाढ़ का कहर झेल रहे विदिशा और गुना जिले में अगले 24 घंटे भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटे के लिए जो पूर्वानुमान जताया है उसके मुताबिक प्रदेश के विदिशा और गुना जिले सहित 8 जिलों में अतिभारी बारिश की संभावना है। बता दें कि गुना और विदिशा जिले में लगातार बारिश के चलते बाढ़ के हालात हैं और यहां नदी नालों के उफान पर आने के कारण कई इलाके बाढ़ ग्रस्त हो गए हैं जहां रेस्क्यू कर लोगों को बचाने का कार्य किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- बाढ़ से हाहाकार : कमर तक भरे पानी में निकली शव यात्रा, ऐसे किया गया अंतिम संस्कार

विदिशा, गुना समेत 8 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में विदिशा, गुना के साथ ही शिवपुरी, दतिया, श्योपुरकलां, अशोकनगर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना है। 24 घंटों में इन जिलों में 64.5 से 204.4 मिमी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा सागर, ग्वालियर, चंबल संभागों के अधिकांश स्थानों पर भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर संभाग के अनेक स्थानों पर और रीवा, जबलपुर,शहडोल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।

ये भी पढ़ें- MP Flood Live पार्वती उफान पर, टापू पर फंस गए सैंकड़ों लोग

रविवार के बाद मानसून के कमजोर पड़ने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ने की संभावना है। लेकिन रुक-रुककर बौछारों का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अब सिस्टम कमजोर पड़ने लगा है और रविवार से इसका प्रभाव कम होगा। वहीं अगर बीते 24 घंटों में प्रदेश के मौसम की बात करें तो शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक गुना में 164.1, रतलाम में 32, सागर में 23.4, पचमढ़ी में 23, शाजापुर में 17.7, ग्वालियर में 14.5, भोपाल शहर में 9.6, इंदौर में 9.2, दमोह में 9, टीकमगढ़ में 8, होशंगाबाद में 7.4, उज्जैन में 6, नरसिंहपुर में 5, बैतूल में 4.2, खंडवा में 4, धार में 3.7, रायसेन में 2.8, मंडला में 1.5, छिंदवाड़ा में 0.4, जबलपुर में 0.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

देखें वीडियो- नदियों का उफान रुका तो दिखा तबाही का मंजर