script1 अप्रैल से बंद हो जाएंगे सभी कैश काउंटर, अब ऐसे जमा करें ‘बिजली का बिल’ | All cash counters closed from April 1, now submit 'electricity bill' | Patrika News

1 अप्रैल से बंद हो जाएंगे सभी कैश काउंटर, अब ऐसे जमा करें ‘बिजली का बिल’

locationभोपालPublished: Feb 22, 2021 11:26:13 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

– बदलने जा रहा है ‘बिजली बिल’ जमा करने का प्रोसेस

भोपाल। अब बिजली उपभोक्ताओं को 1 अप्रैल से बिजली बिलों (electricity bill) का भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा। अब बिजली कंपनी के सभी कैश काउंटर बंद हो जाएंगे। इसके लिए प्रदेश स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। पूरे प्रदेश में एक साथ यह योजना लागू की जा रही है।

मीटर रीडर को दे सकते हैं पैसे

बिजली कंपनी द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद ऑन स्पॉट बिलिंग सिस्टम शुरू किया जाएगा। जिसके तहत बिजली बिल की रीडिंग लेने वाला मीटर रीडर (Meter Reader) के हाथों में पीओएस मशीन भी होगी। अगर आप तुरंत बिजली का बिल भरना चाहते है तो मीटर रीडर को ही पैसे दे सकते हैं।

photo_2020-06-01_10-49-54_6151727_835x547-m.jpg

इन माध्यम से जमा कर सकते हैं बिल

साथ ही सा आप चाहे तो नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई सहित अन्य मोबाइल एप से उपभोक्ता बिलों का भुगतान कर सकेंगे। इसके साथ ही चिह्नित स्थानों पर चयनित एजेंसियों को ऑनलाइन भुगतान के लिए अधिकृत किया जाएगा। विद्युत वितरण कंपनी 1 अप्रैल कैश काउंटर बंद करेगी। साथ ही विकल्प के तौर पर वर्तमान में चल रहे एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर, एटीपी मशीन और कंपनी के पोर्टल चालू रहेंगे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zg2ri
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो