1 अप्रैल से बंद हो जाएंगे सभी कैश काउंटर, अब ऐसे जमा करें 'बिजली का बिल'
- बदलने जा रहा है 'बिजली बिल' जमा करने का प्रोसेस

भोपाल। अब बिजली उपभोक्ताओं को 1 अप्रैल से बिजली बिलों (electricity bill) का भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा। अब बिजली कंपनी के सभी कैश काउंटर बंद हो जाएंगे। इसके लिए प्रदेश स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। पूरे प्रदेश में एक साथ यह योजना लागू की जा रही है।
मीटर रीडर को दे सकते हैं पैसे
बिजली कंपनी द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद ऑन स्पॉट बिलिंग सिस्टम शुरू किया जाएगा। जिसके तहत बिजली बिल की रीडिंग लेने वाला मीटर रीडर (Meter Reader) के हाथों में पीओएस मशीन भी होगी। अगर आप तुरंत बिजली का बिल भरना चाहते है तो मीटर रीडर को ही पैसे दे सकते हैं।

इन माध्यम से जमा कर सकते हैं बिल
साथ ही सा आप चाहे तो नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई सहित अन्य मोबाइल एप से उपभोक्ता बिलों का भुगतान कर सकेंगे। इसके साथ ही चिह्नित स्थानों पर चयनित एजेंसियों को ऑनलाइन भुगतान के लिए अधिकृत किया जाएगा। विद्युत वितरण कंपनी 1 अप्रैल कैश काउंटर बंद करेगी। साथ ही विकल्प के तौर पर वर्तमान में चल रहे एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर, एटीपी मशीन और कंपनी के पोर्टल चालू रहेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज