scriptसोमवार से भोपाल में खुलेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, कई जिलों में बंद इंटरनेट सेवाएं भी होंगी बहाल | All schools and colleges will open in Bhopal from Monday | Patrika News

सोमवार से भोपाल में खुलेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, कई जिलों में बंद इंटरनेट सेवाएं भी होंगी बहाल

locationभोपालPublished: Nov 10, 2019 08:59:13 pm

Submitted by:

Muneshwar Kumar

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को बेहतर प्रबंधन के लिए दी बधाई

c_1.jpg
भोपाल/ अयोध्या पर फैसले को लेकर एहतियात के तौर मध्यप्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई थी। साथ ही सभी स्कूल और कॉलेज को शनिवार को बंद करने का निर्णय लिया गया था। फैसले के दो दिन बाद पूरे प्रदेश में सब कुछ ठीक है। बाजारों में रौनक है। कहीं भी कोई घटना नहीं घटी है। सब कुछ ठीक देखते हुए प्रशासन ने अपने निर्णय में सोमवार से बदलाव करने का फैसला लिया है।
भोपाल के कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने फैसला लिया है कि जिले में सोमवार यानी 11 नवंबर 2019 को सभी शिक्षण संस्थान शासकीय और आशसकीय सभी स्कूल खुलेंगे। इसके साथ ही सोमवार को सभी कॉलेज खुल जाएंगे। डीएम ने कहा है कि सोमवार से शिक्षण संस्थानों में शिक्षण कार्य चालू हो जाएंगे। दरअसल, फैसले के बाद से ही भोपाल के कलेक्टर और एसपी लगातार सड़क पर गश्त कर रहे थे।
इंटरनेट सेवाएं भी होंगी बहाल
वहीं, कई संवदेनशील जिलों में अयोध्या पर फैसले को लेकर मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था। प्रशासनिक स्तर पर उन जिलों में रिव्यू के बाद सोमवार से इंटरनेट सेवाएं बहाल करने का फैसला लिया गया। शनिवार को खंडवा जिले में प्रशासन ने तीन दिन के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला लिया था। वहां भी सोमवार से चालू हो जाएगी।
मुख्य सचिव ने दी बधाई
अयोध्या पर फैसले के दौरान प्रदेश में शांति-व्यवस्था को कायम रखना प्रदेश के अधिकारियों के लिए एक बड़ी चुनौती थी। सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग सीएम कमलनाथ खुद ही पुलिस कंट्रोल रूम में बैठकर मुख्य सचिव एसआर मोहंती के साथ कर रहे थे। फैसले के बाद प्रदेश के लोगों ने भी सद्भावना की मिशाल कायम की है। इसमें प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका भी बड़ी रही है। बेहतर प्रबंधन के लिए राज्य के अधिकारियों को मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने बधाई दी है।

चाक-चौबंद थी सुरक्षा व्यवस्था
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले ही प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई थी। वरीय अधिकारी एक दिन पहले ही सड़क पर लगातार गश्त कर रहे थे। दोनों समुदायों के लोगों से शांति कायम करने की अपील भी कर रहे थे। सोशल मीडिया पर भी पैनी निगाह रखी जा रही थी। कुछ लोगों ने आपत्तिजनक पोस्ट भी किया तो उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो