scriptAlong with education in Gurukul, students will also learn art skills f | गुरुकुल में ​शिक्षा के साथ अखाड़े में कुश्ती, व्यायाम और पारंपरिक खेलों से कला कौशल भी सीखेंगे विद्यार्थी | Patrika News

गुरुकुल में ​शिक्षा के साथ अखाड़े में कुश्ती, व्यायाम और पारंपरिक खेलों से कला कौशल भी सीखेंगे विद्यार्थी

locationभोपालPublished: Jul 17, 2023 10:07:14 pm

मां वैष्णो धाम आदर्श नव दुर्गा मंदिर में गुरुकुल संस्कृत संस्थान की शुरुआत

gurukul.jpg
,,मां वैष्णो धाम आदर्श नव दुर्गा मंदिर में गुरुकुल संस्कृत संस्थान की शुरुआत

भोपाल. राजधानी के प्लेटिनम प्लाजा के पास टीन शेड स्थित आदर्श नवदुर्गा मंदिर में माता वैष्णव गुरुकुल संस्कृत संस्थान का से शुभारंभ हुआ। यहां 21 बच्चों का वेदन पाठ आरंभ संस्कार गुरुजनों की मौजूदगी में किया गया। यहां विद्यार्थियों को शास्त्र और शस्त्र की शिक्षा दी जाएगी, साथ ही शिष्य गुरु के सान्निध्य में रहकर शिक्षा ग्रहण करेंगे। वैदिक ब्राह्मण त्रिकाल संध्या करेंगे, नित्य रुद्री का पाठ, सप्तशती पाठ, वेद पाठ, कर्मकांड, व्याकरण ज्योतिष इत्यादि की शिक्षा ग्रहण कराई जाएगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.