महिला सशक्तिकरण के लिए संकल्पित प्रदेश सरकार के हर बड़े कदम एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं से महिलाओं के जीवन में खुशहाली आ रही है।
1574 करोड़ रुपए ट्रांसफर
इन योजनाओं में सबसे ज्यादा बोलबाला लाड़ली बहना योजना का है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा हर महीने लाड़ली बहनों को 1574 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं।
मध्य प्रदेश में चलाई जा रही लाड़ली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है।
इस स्कीम के तहत सरकार महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए की धनराशि देती है ताकि महिलाएं अपना जरूरत की चीजें खरीद सकें। साथ ही जीवन अच्छे से जी सकें और उन्हें अपने छोटे-मोटे खर्चों के लिए दूसरों पर निर्भर न रहना पड़े।
हालांकि एमपी में कई और योजनाएं भी चल रही हैं जिनसे महिलाओं को लाभ मिल रहा है। जानिए सरकार ने किन योजनाओं में क्या-क्या दिया…..
1- लाड़ली बहना योजना- 1 करोड़ 29 लाख बहनों के खाते में जनवरी से अक्टूबर माह तक 16 हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि भेजी गई। 2- लाड़ली लक्ष्मी योजना – दिसंबर 2023 से अभी तक 4 लाख 73 हजार लाड़ली बालिकाओं के खातों में एक सौ 67 करोड़ की राशि छात्रवृत्ति के रूप में दी गई।
3- 25 लाख बहनों के खाते में 450 रुपए में गैस रिफलिंग के लिए जुलाई 2023 से मई 2024 तक 632 करोड़ की राशि दी गई। 4- प्रधानमंत्री उज्वला योजना के अंतर्गत 3 चरणों में अब तक लगभग 90 लाख निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं।
5- प्रदेश में 5 लाख स्वयं सहायता समूह के माध्यम से 62 लाख बहनें आत्मनिर्भर बनी हैं। 6- आंगनवाड़ी कार्यकता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकता एवं सहयोगियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ देने का निर्णय भी किया गया है।