2 वर्ष से बंद थी यात्रा
कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो सालों से शिवभक्त यह यात्रा नहीं कर पाए थे। अमरनाथ यात्रा के लिए राजधानी सहित पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में हर साल दर्शनार्थी दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।
370 धारा हटने के बाद पहली यात्रा होगी
इस बार अमरनाथ यात्रा धारा 370 हटने के बाद पहली यात्रा होगी। वर्ष 2019 में 45 दिवसीय यात्रा थी, लेकिन इस बीच धारा 370 हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, ऐसे में यात्रा को 32 दिन में ही समाप्त कर दिया था। इसी के कारण यात्रा नहीं सकी थी। कश्मीर में 370 हटने के बाद यह पहली यात्रा होगी।
भोपाल से जाते हैं 8 हजार श्रद्धालु
भोपाल से तकरीबन 8 हजार और मप्र से 35 से 40 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए जाते हैं। पंजीयन का सिलसिला मार्च-अप्रेल में शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार तिथि घोषित नहीं होने के कारण प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है।
श्राइन बोर्ड से हम कर रह थे लगातार मांग
ओम शिव शक्ति सेवा मंडल के रिंकू भटेजा ने बताया कि अमरनाथ यात्रा की तिथि घोषित होने के बाद श्रद्धालुओं में उत्साह है। यात्रा को लेकर सभी जरूरी तैयारियां शुरू करेंगे। दो साल बाद बफार्नी बाबा के दर्शन होंगे। हम लगातार श्राइन बोर्ड को पत्र लिखकर यात्रा की तिथि घोषित करने की मांग कर रहे थे।