script#लाइव : आदिवासी के घर खाना खाया, उंगलियां चाटते रह गए शाह | Amit Shah Interesting Moment When Lunch in Kamal Singh Uike Home on Bhopal Visit | Patrika News

#लाइव : आदिवासी के घर खाना खाया, उंगलियां चाटते रह गए शाह

locationभोपालPublished: Aug 20, 2017 03:33:00 pm

Submitted by:

sanjana kumar

कमल सिंह उईके के घर पहुंचे अमित शाह को पत्तल दोने में देसी अंदाज में भोजन परोसा गया।

BJP National President, BJP President, Kamal Singh Uike, Amit Shah, Amit Shah Bhopal Visit, Amit Shah in Bhopal, Amit Shah Interesting Points, Amit Shah Lunch, Amit Shah Lunch in Adivasi Tribal Family, Amit Shah Lunch  in Adivasi Family, Amit Shah in Bhopal, Interesting Moment

BJP National President, BJP President, Kamal Singh Uike, Amit Shah, Amit Shah Bhopal Visit, Amit Shah in Bhopal, Amit Shah Interesting Points, Amit Shah Lunch, Amit Shah Lunch in Adivasi Tribal Family, Amit Shah Lunch in Adivasi Family, Amit Shah in Bhopal, Interesting Moment

भोपाल। दोपहर डेढ़ बजे सेवनिया सेवनिया गौंड गांव पहुंचे। यहां पूरे गांव ने उनका उत्साह से स्वागत किया। कमल सिंह उईके के घर पहुंचे अमित शाह को पत्तल दोने में देसी अंदाज में भोजन परोसा गया। भोजन का स्वाद ऐसा था कि शाह उंगलियां चाटते रह गए। 

 

ये भी पढ़ें : #लाइव : रातोंरात स्टार बन गया ये आदिवासी, आज पूरी सरकार पहुंची इसके गांव

पत्तल-दोनों में परोसा भोजन

उईके घर पहुंचते ही शाह ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और नंदकुमार सिंह चौहान के साथ पंक्ति में बैठकर उईके के घर में तैयार व्यंजनों का स्वाद चखा। उन्हें पत्तल दोने में भोजन परोसा गया।

देसी अंदाज में पका था देसी खाना

शाह के लिए विशेष तौर पर दाल बाटी और चूरमा तैयार किया गया। कड़ी-चावल, पापड़, बैंगन का भर्ता, रंगीन सलाद और मीठे में यहां का खास आटे से तैयार शिरा उनकी थाली में परोसा गया।

ये भी पढ़ें : आदिवासी के घर शाह का लंच तैयार दाल-बाटी, चूरमा के साथ पक रहे हैं ये पकवान

पूरा परिवार खुश

अमित शाह के स्वागत में रात दिन एक किए बैठा ये परिवार इतना खुश था कि खुद को धन्य मान रहा था। हालांकि इस परिवार का कहना था कि कभी सोचा ही नहीं था कि कोई इतना बड़ा शख्स उनके घर खाना खाने पहुंचेगा। एक दिन पहले तक मजदूरी करने वाले इस परिवार को यह पता ही नहीं था कि अमित शाह कौन है।

ये भी पढ़ें : तीन दिवसीय दौरे पर अमित शाह, कल फटकारा, आज पुचकारा, गदगद हुई शिवराज सरकार

उंगलियां चाटते दिखे सीएम

उईके के घर अमित शाह के साथ खाना खाने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान और नंदकुमार भी उंगलियां चाटते नजर आए। यानी खाना बेहद स्वादिष्ट।

बार-बार मंगवाई दाल

अमित शाह को खाना इतना स्वादिष्ट लगा कि उन्होंंने खाने के दौरान कई बार दाल मंगवाकर खाई। फिर कड़ी और चावल का भी स्वाद चखा।

ये भी पढ़ें : लाइव : शिवराज सिंह के नेतृत्व में लड़ा जाएगा 2018 का चुनाव

सामाजिक संदेश की कोशिश

खाना खाने के बाद शाह ने उईके के साथ उनके परिवार और पूरे गांव को धन्यवाद देकर एक सामाजिक समरसता संदेश देने की कोशिश की है। खाना खाकर शाह और पूरी मप्र सरकार बीजेपी कार्यालय के लिए रवाना हो गए। शाह ने जिन भी राज्यों का दौरा किया है, वहां इसी तरह दलितों और आदिवासियों के घर खाना खाकर सामाजिक समरसता की बात की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो