भोपालPublished: Jul 11, 2023 09:01:59 pm
Shailendra Sharma
बीजेपी दफ्तर पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी कोर कमेटी की बैठक शुरू
भोपाल. गृहमंत्री अमित शाह भोपाल में बीजेपी दफ्तर पहुंच चुके हैं। स्टेट हैंगर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गृहमंत्री अमित शाह की अगवानी की। स्टेट हैंगर से अमित शाह का काफिला सीधा बीजेपी दफ्तर पहुंचा जहां अमित शाह बीजेपी कोर कमेटी की बैठक ले रहे हैं। बैठक में मध्यप्रदेश के नए चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह चुनाव प्रभारी अश्विनी वैष्णव,सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, वीरेंद्र खटीक, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद हैं।