scriptamrit bharat station scheme pm modi to inaugurate railway station rede | Amrit Bharat Station Scheme: आधुनिक होंगे एमपी के 80 रेलवे स्टेशन, 6 अगस्त को पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास | Patrika News

Amrit Bharat Station Scheme: आधुनिक होंगे एमपी के 80 रेलवे स्टेशन, 6 अगस्त को पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

locationभोपालPublished: Aug 03, 2023 03:18:17 pm

Submitted by:

Manish Gite

amrit bharat station scheme- मध्यप्रदेश के 80 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के लिए चुना गया...। 6 अगस्त को पीएम मोदी ऑनलाइन करेंगे शिलान्यास...।

pm-modi1.png
amrit bharat station scheme

amrit bharat station scheme-रविवार का दिन रेलवे स्टेशनों के लिए काफी अहम है। इस दिन पुराने रेलवे स्टेशनों को हाईटेक सुविधाओं से जोड़ने का काम शुरू हो जाएगा। देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड करने के लिए चुना गया है, इनमें 80 रेलवे स्टेशन मध्यप्रदेश के भी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 6 अगस्त को वर्चुअल शिलान्यास करने वाले हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.