क्रोध से लीवर, दुख से फेफडे, चिंता से पेट और तनाव से ह्दय और मष्तिष्क पर पड़ता है असर
भोपालPublished: Jul 24, 2023 11:01:58 pm
-ब्रह्माकुमारीज ब्लेसिंग हाउस में डॉक्टर्स के लिए सेमीनार, डॉ प्रेम मसंद ने दिए स्वास्थ्य को लेकर टिप्स


,ब्रह्माकुमारीज ब्लेसिंग हाउस में डॉक्टर्स के लिए सेमीनार, डॉ प्रेम मसंद ने दिए स्वास्थ्य को लेकर टिप्स
भोपाल. ब्रह्माकुमारीज ब्लेसिंग हाउस में रविवार को डॉक्टर्स के लिए सम्मेलन का आयोजन किया गया। पाॅज़िटिव इमोसंस की टू वेलनेस विषय पर आयोजित कार्यक्रम में अनेक डॉक्टर्स और चिकित्साकर्मियों ने भाग लिया। इस मौके पर सकारात्मक दृष्टि और बेहतर स्वास्थ्य के लिए अनेक टिप्स दिए गए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में ब्रह्माकुमारीज माउंट आबू से आए बी के डॉ प्रेम मसंद ने कहा कि व्यक्ति को अपनी वैल्यू कभी कम नहीं करनी चाहिए। लोग कुछ भी कहे उनकी परवाह नहीं करनी है। कोई कुछ भी कहे मुझे फर्क नहीं पड़ना चाहिए। अपनी सेल्फ वैल्यू की तुलना कभी दूसरों से न करें। हमेशा यह संकल्प करें कि जो मैं कर सकता हूं, वैसा इस संसार में दूसरा नहीं कर सकता। मुझे भगवान ने सब कुछ दिया है, मैं जो हूं जैसा हूं अच्छा हूं। जीवन में फेल (असफल) होना सबकुछ खत्म हो जाना नहीं है। फेल होने के बाद फिर से खड़ा होना है।