script

मुंबई के लिए एक और फ़ास्ट ट्रेन, कम समय में पूरा होगा सफर

locationभोपालPublished: Sep 29, 2022 09:33:50 am

Submitted by:

deepak deewan

लोकमान्य तिलक टर्मिनस एलटीटी गोरखपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

fast_train.png

भोपाल. नवरात्रि प्रारंभ होने के साथ ही करीब डेढ़ माह के त्योहारी सीजन की शुरूआत भी हो गई है. नवरात्रि और दशहरा के बाद दिवाली की तैयारियां प्रारंभ हो जाएगी. दीपोत्सव समाप्त होते ही सूर्याेपासना का पर्व छठ के लिए यात्रियों का आना-जाना प्रारंभ हो जाएगा. यही कारण है कि ये अवधि रेलवे के लिए बेहद सक्रियता और कुछ हद तक कठिन समय रहता है. मांग के अनुरूप इस बार रेलवे ने त्योहार के लिए यात्रियों की सुविधा बढ़ा दी है. यात्रियों को मुंबई के लिए एक और फ़ास्ट ट्रेन की सौगात दी है जोकि बहुत स्टेशनों पर रूकेगी. इससे मुंबई का सफर बहुत कम समय में पूरा हो सकेगा.

लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय – रेल प्रशासन द्वारा लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। दिवाली एवं छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए ये स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.

ट्रेन भोपाल मण्डल के हरदा इटारसी रानी कमलापति एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी- ये स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य दो-दो ट्रिप लगाएगी. ये ट्रेन भोपाल मण्डल के हरदा इटारसी रानी कमलापति एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।

स्पेशल ट्रेन 19 और 26 अक्टूबर बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी- गाड़ी संख्या 02105 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 19 और 26 अक्टूबर बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02106 गोरखपुर.लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 21 एवं 28 अक्टूबर ;शुक्रवार को गोरखपुर स्टेशन से लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो