script

इन नियमों के साथ पासपोर्ट कार्यालय में पहुंचे आवेदक, ये एप होने पर मिलेगा प्रवेश , देखें वीडियो

locationभोपालPublished: May 19, 2020 01:05:33 pm

Submitted by:

Amit Mishra

सोमवार से खुला पासपोर्ट सेवा केंद्र, पहले दिन पहुंचे 44 आवेदक

इन नियमों के साथ पासपोर्ट कार्यालय में पहुंचे आवेदक, ये एप होने पर मिलेगा प्रवेश

इन नियमों के साथ पासपोर्ट कार्यालय में पहुंचे आवेदक, ये एप होने पर मिलेगा प्रवेश

विकास वर्मा भोपाल। राजधानी स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय व पासपोर्ट सेवा केंद्र सोमवार से शुरू हो गया। पहले दिन पासपोर्ट बनवाने वाले 57 आवेदकों ने अप्वाइंटमेंट बुक किए गए थे लेकिन 44 आवेदक ही पासपोर्ट सेवा केंद्र पहुंचे थे। इनमें सभी आवेदक भोपाल के ही निवासी थे। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी रश्मि बघेल ने बताया कि पासपोर्ट सेवा केंद्र में प्रवेश करने से पहले मास्क पहनना, सैनिटाइजर का उपयोग करना और पूरी प्रक्रिया के दौरान सामूहिक दूरी के मानदंडों का पालन करना अनिवार्य है।

पीओपीएसके को बंद ही रखा गया

आवेदकों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा। गेट पर एंट्री के समय गार्ड इसकी जांच करेगा, बिना आरोग्य सेतु एप के आवेदक को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आवेदक अप्वाइंटमेंट के निर्धारित समय से ही पीएसके पहुंचें, समय से पूर्व और देरी से आने वाले आवदेकों को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। पासपोर्ट विभाग के मुताबिक फिलहाल इंदौर पीएसके और अन्य 17 शहरों के पीओपीएसके को बंद ही रखा गया है।