scriptआर्च ब्रिज, सुभाष नगर ओवर ब्रिज के साथ सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट की जगी आस | Arch Bridge, Solapur Power Project with Subhash Nagar Over Bridge | Patrika News

आर्च ब्रिज, सुभाष नगर ओवर ब्रिज के साथ सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट की जगी आस

locationभोपालPublished: Jan 04, 2019 08:11:53 pm

Submitted by:

Rohit verma

संत नगर, गांधी नगर और पुराने शहर के प्रमुख मुद्दे, जिनके 2019 में पूरे होने की उम्मीद है

dovelepment

आर्च ब्रिज, सुभाष नगर ओवर ब्रिज के साथ सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट की जगी आस

भोपाल. संतनगर सहित गांधी नगर में कई ऐसे मुद्दे हैं जो 2018 साल में पूरे होने से रह गए। जनता इन मुद्दों को लेकर राह ताक रही थी इसके लिए कई लोगों ने प्रशासन से लेकर कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया लेकिन वह मुद्दे अब भी अधूरे ही हैं कई विकास कार्य पूरे होने से 2018 में रह गए हंै हालांकि अब नये साल 2019 में पूरे होने की उम्मीद जताई जा रही है। रहवासियों को उम्मीद है नए साल में बीते साल की कमियों को पूरा किया जा सके।

यह मुद्दे थे जो पूरे नहीं हुए
ओवरब्रिज का निर्माण, आदर्श मार्ग, गिदवानी पार्क का विकास, ग्रेट स्प्रेटर, गांधी नगर बस स्टैंड, गांधी नगर सब्जी मण्डी, पगड़ी रस्म हाल, यथा शक्ति धाम का विकास, पट्टा समस्या, गुलाब उद्यान, पर्यटन स्थल टेकरी, मनुआभान टेकरी भारत माता की मूर्ति, सिंगारचोली फ्लाईओवर, बीआरटीएस कॉरिडोर को व्यवस्थित करना, रेल्वे स्टेशन का विकास सहित कई ऐसे मुद्दे हैं जो पूरे होने से रह गए हैं।

 

अब वर्ष 2019 से पूरे होने की उम्मीद
ओवरब्रिज का निर्माण, आदर्श मार्ग, गिदवानी पार्क का विकास, ग्रेट स्प्रेटर, गांधी नगर बस स्टैंड, गांधी नगर सब्जी मण्डी, पगड़ी रस्म हाल, यथा शक्ति धाम का विकास, पट्टा समस्या, गुलाब उद्यान, मनुआभान टेकरी भारत माता की मूर्ति, सिंगारचोली फ्लाईओवर, बीआरटीएस कॉरिडोर को व्यवस्थित होने की उम्मीद है।

24 करोड़ 36 लाख में बनेगा काटजू हास्पिटल
भोपाल, टीटी नगर में 24 करोड़ 36 लाख की लागत से कैलाशनाथ काटजू हास्पिटल का नव-निर्माण होगा। जी प्लस 5 बिल्डिंग बनेगी। लगभग सवा एकड़ में हास्पिटल का निर्माण होगा। अभी काटजू अस्पताल 20 बिस्तर का है, इसे 100 बिस्तर का बनाया जा रहा है।

यहां गायनीकोलॉजी, सर्जरी, ईएनटी, आथोर्पेडिक्स व आई डिपार्टमेंट के अलग-अलग मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर होंगे। अस्पताल में अभी 20 डॉक्टर हैं। 100 बिस्तर का होने के बाद इनकी संख्या 50 हो जाएगी। – मॉड्यूलर लेबर रूम के साथ ही गर्भवती महिलाओं की जांच व इलाज की सुविधा एक जगह पर होगी।

 

करीब पांच साल पहले सरकार ने इसे डिस्पेंसरी बनाने का निर्णय ले लिया। यहां के डॉक्टर व अन्य स्टाफ को दूसरे अस्पतालों में तबादला करने की तैयारी हो गई । लेकिन, मरीजों की संख्या व ओपीडी ज्यादा होने की वजह से सरकार ने दो महीने बाद ही अपना निर्णय बदल दिया।

डॉक्टर, नर्स व अन्य कर्मचारियों के तबादले रोके गए। काटजू अस्पताल को 100 बिस्तर का करने के लिए कैबिनेट से इसकी मंजूरी के बाद 24 करोड़ का बजट भी स्वीकृत हो गया, लेकिन अब तक टेंडर नहीं हुए।

ये होना है 2019 में पूरा
आर्च ब्रिज
कमलापति पार्क से गिन्नौरी तक
लागत करीब – 40 करोड़
लंबाई – 210 मीटर
सुभाष नगर ओवर ब्रिज
दाल मिल से कामर्स कॉलेज तक
लागत – 35 करोड़
लंबाई- 630 मीटर

पूरा करने का लक्ष्य मई 2019
पूरा करने का लक्ष्य मार्च 2019
सौर ऊर्जा से बिजली बनाने का प्रोजेक्ट
वीआईपी रोड से खानूगांव तक

35 करोड़ रुपए लागत
सवा सौ मेगावाट बिजली का उत्पादन
पूरा करने का लक्ष्य जून 2019 तक
बोगदा पुल के विस्तार का काम
कमला पार्क का नवीनीकरण
वीआईपी रोड किनारे सेल्फी पार्क का निर्माण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो