scriptAre Bageshwar Dham chief Dhirendra Shastri's marriage to Jaya Kishori | बागेश्‍वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्‍त्री की जया किशोरी से शादी! जानिए क्यों उठी ये बात | Patrika News

बागेश्‍वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्‍त्री की जया किशोरी से शादी! जानिए क्यों उठी ये बात

locationभोपालPublished: Jan 27, 2023 01:57:40 pm

Submitted by:

deepak deewan

पंडित धीरेंद्र शास्त्री युवा हैं और अब उनकी शादी की चर्चा भी जोर पकड़ रहीं हैं. बागेश्‍वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री की विख्‍यात कथावाचक और मोटिवेशनल स्‍पीकर जया किशोरी से शादी को लेकर कयास लगते रहे हैं.

jaya_27jan.png

भोपाल. बागेश्‍वर धाम पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री इन दिनों काफी चर्चा में हैं. नागपुर में अंधविश्वास फैलाने की शिकायत के बाद हाल ही में उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा चुकी है. हालांकि अंधविश्वास की शिकायत नागपुर पुलिस खारिज कर चुकी है और हत्या की धमकी से भी पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री अविचलित दिखाई दे रहे हैं. खुद को सनातनी संत बताते वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री युवा हैं और अब उनकी शादी की चर्चा भी जोर पकड़ रहीं हैं.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.