script

सेना में भर्ती के लिए 22 अक्टूबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

locationभोपालPublished: Sep 12, 2019 02:48:05 pm

सेना भर्ती रैली 7 से 16 नवंबर तक भोपाल में

army_job.png

भोपाल. सेना में भर्ती के लिये भोपाल के लाल परेड मैदान में 7 से 16 नवम्बर तक भर्ती रैली की जायेगी। सेना भर्ती कार्यालय भोपाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोल्जर सामान्य, टेक्निकल, नर्सिंग, सोल्जर क्लर्क, सोल्जर ट्रेडमेन, सोल्जर फार्मा आदि पदों के लिये भर्ती की जाएगी।

भर्ती रैली में शामिल होने के लिए आवेदक को WWW.JOININDIANARMY.NIC.IN पर ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर है। रिक्त पदों की संख्या, शारीरिक एवं शैक्षणिक योग्यता आदि का विवरण 9 से 15 सितम्बर के साप्ताहिक रोजगार और निर्माण, भोपाल में प्रकाशि‍त है।

विभिन्न श्रेणी के रिक्त पदों के लिए हरदा, बैतूल, सीहोर, राजगढ़ ,छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, रायसेन और भोपाल जिले ‍के युवा ऑनलाईन आवेदन कर भर्ती रैली में भाग ले सकेंगे। केवल सोल्जर फार्मा पद के लिए विदिशा, हरदा, बैतूल, सीहोर, राजगढ़, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, रायसेन, भोपाल, जबलपुर, बालाघाट, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सतना, सिवनी,‍ सीधी, डिंडौरी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, सिंगरौली, दमोह, पन्ना, ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, मुरैना, शिवपुरी , गुना, टीकमगढ़, छतरपुर, अशोकनगर और सागर जिले के आवेदक ऑनलाईन आवेदन कर भर्ती रैली में शामिल हो सकेंगे। इसके बारे में विस्तृत जानकारी सेना भर्ती कार्यालय या वेबसाइट से भी ली जा सकती है। लेकिन आवेदन आॅनलाइन ही होगा। आवेदन के बाद दलालों से भी सावधान रहें।

स्टाफ नर्स के दस्तावेजों का परीक्षण आज से

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नर्सिंग सिस्टर और सिस्टर ट्यूटर पदों पर विभागीय सीधी भर्ती की जा रही है। विभाग द्वारा स्टाफ नर्स के दस्तावेजों का परीक्षण 12 और 13 सितम्बर को सतपुड़ा भवन स्थित स्वास्थ्य संचालनालय में सुबह 10.30 बजे से किया जायेगा। नर्सिंग सिस्टर पद के लिये 12 सितम्बर और सिस्टर ट्यूटर पद के लिये 13 सितम्बर को दस्तावेजों का परीक्षण होगा।
पात्र स्टाफ नर्स निर्धारित समय पर विभागीय पदोन्नति समिति के समक्ष नियुक्ति पत्र, जन्म-तिथि प्रमाण-पत्र (कक्षा 10 अथवा 12 की मार्कशीट), जाति प्रमाण-पत्र, बी.एस.सी./ एम.एस.सी. शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्र, नर्सिंग काउंसिल में जीवित पंजीयन आदि परीक्षण के लिये प्रस्तुत करेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो