scriptArtificial Intelligence or AI help Indian Railways to security and redevelopment soon on these 1275 railway stations including gwalior | Indian Railways : रेलवे स्टेशनों पर आपको याद आ जाएगी हॉलीवुड की 'ट्रांसफाॅर्मर', मशीनें करेंगी आपका स्वागत | Patrika News

Indian Railways : रेलवे स्टेशनों पर आपको याद आ जाएगी हॉलीवुड की 'ट्रांसफाॅर्मर', मशीनें करेंगी आपका स्वागत

locationभोपालPublished: Aug 26, 2023 01:12:47 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

आप में से बहुत से लोग हॉलीवुड फिल्मों के शौकीन होंगे। यदि हां तो फिर आपने फेमस मूवी ट्रांसफार्मर भी जरूर देखी होगी। इस मूवी में मशीनों को तमाम तरह के काम करते देखे होंगे। अब भारत में इस तरह की स्थिति देखकर चौंकिएगा मत। क्योंकि...

ai_help_indian_railways_to_security_and_redevelopment_of_railway_stations.jpg

आप में से बहुत से लोग हॉलीवुड फिल्मों के शौकीन होंगे। यदि हां तो फिर आपने फेमस मूवी ट्रांसफार्मर भी जरूर देखी होगी। इस मूवी में मशीनों को तमाम तरह के काम करते देखे होंगे। अब भारत में इस तरह की स्थिति देखकर चौंकिएगा मत। क्योंकि जल्द ही सरकार की योजना सफल हुई तो देश के प्रसिद्ध रेलवे स्टेशनों पर मशीनें लोगों का स्वागत, आवभगत करती नजर आएंगी। वही आपकी सिक्योरिटी से लेकर रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट तक के काम में रेलवे की हेल्प करेंगी। कैसे जानने के लिए जरूर पढ़ें पूरी खबर...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.