scriptएशियन जूनियर घुड़सवारी चैम्पियनशिप ताइपे में खेलेंगे प्रणय | Asian junior equestrian championship will play in Taipei | Patrika News

एशियन जूनियर घुड़सवारी चैम्पियनशिप ताइपे में खेलेंगे प्रणय

locationभोपालPublished: Oct 13, 2018 08:30:25 am

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

युवा हॉर्स राइडर प्रणय खरे करियर में जीते हैं 121 मेडल
 

horse rider

प्रणय खरे

भोपाल। ताईवान में होने जा रही तीसरी एशियन जूनियर घुड़सवारी चैम्पियनशिप के लिए मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के प्रणय खरे भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। 9 से 12 नवम्बर तक होने वाली इस प्रतियोगिता में वह जम्पिंग इवेन्ट में अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे।
चैम्पियनशिप ताइपे स्थित हॉली हार्स रेंच एंड फारेस्ट पार्क ताइचुंग में होंगी। इस चैम्पियनशिप के लिए प्रणय का चयन 23 से 31 दिसम्बर तक भोपाल में आयोजित जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन और ऑल इंडिया टाप बनने पर हुआ है।
horse rider

16 साल के प्रणय खरे ने अभी तक अपने करियर में कुल 121 पदक अर्जित किए हैं, जिनमें 55 स्वर्ण पदक शामिल हैं। यह सभी पदक प्रणय खरे ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अर्जित किए हैं। उन्हें 2015 में एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इक्वेस्ट्रीयन प्रीमियर लीग बैंगलोर में बेस्ट राइडर ट्रॉफी जीती। दिल्ली हार्स शो में बेस्ट राइडर बने। जूनियर राष्ट्रीय घड़सवारी प्रतियोगिता वर्ष 2017 का बेस्ट राइडर का खिताब भी जीता। इसके अलावा वे घुड़सवारी अकादमी के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें वर्ष 2018 के विक्रम अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं।

केसी रायकवार ने जीते स्वर्ण सहित तीन पदक

विशाखापट्टनम में खेली जा रही 16वीं नेशनल मास्टर्स तैराकी प्रतियोगिता में शुक्रवार को पहले दिन मप्र के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया है। मप्र तैराकी संघ के सह सचिव रामकुमार खिलरानी ने बताया कि मप्र ने पहले दिन चार स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक पर कब्जा जमा लिया है।
डॉ. केसी रायकवार ने 100 मीटर बटर फ्लाई में स्वर्ण और 200 मीटर व्यक्तिगत मिडले और 100 मीटर फ्री स्टाइल में रजत पदक हासिल किया है। कमलजीत कौर ने 100 मीटर बटर फ्लाई में स्वर्ण, 200 मीटर व्यक्तिगत मिडले में एक स्वर्ण पदक जीत लिया है।
डॉ. विक्रम बाथम ने 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में स्वर्ण, 100 मीटर फ्री स्टाइल में कांस्य पदक की झलांग लगाई। 200 मीटर व्यक्तिगत मिडले में सुभाषचंद्र गुप्ता ने रजत पदक प्राप्त किया। शुभ्रा गोयल ने 50 मीटर कांस्य पदक हासिल किया।

एकता डे ने 600 मीटर रेस में जीता गोल्ड

टीटी नगर स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू हुई 64वीं राज्य स्तरीय शालेय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल की एकता डे स्वर्ण पदक जीता है।

एकता ने भोपाल संभाग का प्रतिनिधित्व कर 600 मीटर अंडर-14 वर्ष से कम बालिका वर्ग में पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण जीता। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य एसके रैनीवाल एवं उप प्राचार्य आरके श्रीवास्तव एवं खेल प्रशिक्षक दीवानचंद मौली ने बधाई दी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो