भोपालPublished: Feb 28, 2023 01:16:48 am
दीपेश तिवारी
- बजट अभिभाषण में किसानों की बेहतरी के दावे
- जीतू-कुणाल हल लेकर पहुंचे सदन, गांधी प्रतिमा गेट पर रोका तो विवाद
भोपाल। विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया। पहले दिन राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने बजट अभिभाषण में खेती-किसानी के विकास के बारे में बताया। दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी व विधायक कुणाल चौधरी खेती करने वाला हल लेकर सदन पहुंच गए। मुख्य द्वार से हल लेकर पटवारी परिसर के अंदर गांधी प्रतिमा तक पहुंचे, वहां सुरक्षाकर्मियों ने जीतू को हल अंदर ले जाने से रोक दिया। कुछ देर बहस के बाद जीतू हल लेकर गांधी प्रतिमा पर ही रुक गए। बाद में हल को वहीं छोड़कर विधायक सदन के अंदर गए। इसके बाद अब मंगलवार से सत्र किसानों के मुद्दे पर गरमा सकता है।