एटीएम कार्ड का पिन नंबर पता करने के बाद आरोपियों ने एटीएम कार्ड को बदल दिया और बहाना बनाकर इसे मुन्नीलाल कुशवाहा के सुपुर्द कर दिया। कुशवाहा के जाने के बाद आरोपियों ने एटीएम से रकम निकालनी शुरू कर दी। इसके अलावा पॉइंट ऑफ सेल मशीन के माध्यम से भी एटीएम कार्ड के जरिए पैसे खर्च किए गए। इस प्रकार आरोपियों ने लगभग एक लाख 80 हजार की रकम निकालकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया। मुन्नीलाल कुशवाहा की शिकायत पर मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है।
नशे में धुत होकर करता था विवाद, फंदा लगाकर दी जान
शहर के शाहपुरा इलाके में गुरुवार सुबह एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने यह कदम क्यों उठाया, इस संबंध में अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया। शाहपुरा पुलिस के अनुसार सिद्धार्थ पवार (43) निवासी मकान नंबर 56, ईश्वर नगर गैस एजेंसी में सिलेंडर सप्लाई का काम करता था। वह आए दिन नशे में धुत हो कर परिजन से विवाद करता था। बुधवार रात को उसने घर में परिजनों के साथ खाना खाया था। जिसके बाद में अपने कमरे में सोने चला गया था। गुरुवार सुबह काफी समय तक जब वह नहीं उठा, तो बेटे सुमित ने गेट बजाकर उन्हें उठाना चाहा। अंदर से आवाज नहीं आई, तो किसी तरह से गेट को तोड़ा गया। जहां पिता का शव फंदे पर झूलता दिखा। जिसके बाद में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।