आरोपी बच्ची के साथ कुछ कर पाता उससे पहले ही बच्ची ने उसके हाथ पर जोर से काट लिया, बच्ची के काटने से बौखलाए आरोपी ने मासूम का हाथ छोड़ दिया और आरोपी के हाथ छोड़ते ही बच्ची कमरे से भाग निकली। और अपनी मां के पास पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी।
मां ने कराई शिकायत दर्ज, पुलिस ने मेडिकल करवाया
भोपाल में सामने आई सनसनीखेज इस घटना के बाद बच्ची की मां ने पुलिस को शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवाया और एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरतार कर लिया। बच्ची पहली कक्षा में पढ़ती है। मंगलवार शाम वह कॉलोनी में खेल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाले उसके पिता के दोस्त ने बच्ची को अकेला देखकर अगवा कर दुष्कर्म करने की कोशिश की।
बच्ची ने दिखाई बहादुरी
हालांकि बच्ची की बहादुरी की वजह से वो बच गई और आरोपी गिरतार हो गया। बुधवार को पुलिस (MP Police) ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपी का नाम राजू ओसवाल (50 वर्षीय) है, आरोपी राजू पुताई का काम करता है। वहीं पुलिस आरोपी का आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।