scriptक्राइम ब्रांच DSP का वसूली करते ऑडियो वायरल, स्पा संचालक से की हजारों रुपयों की डिमांड | Audio of DSP seeking money from spa center operator goes viral | Patrika News

क्राइम ब्रांच DSP का वसूली करते ऑडियो वायरल, स्पा संचालक से की हजारों रुपयों की डिमांड

locationभोपालPublished: Jan 15, 2021 05:10:21 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

ऑडियो वायरल होने के बाद DSP के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरु, पत्रिका नहीं करता वायरल ऑडियो की पुष्टि..

dsp_new.png

भोपाल. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो के बाद भोपाल क्राइम ब्रांच में पदस्थ डीएसपी दिनेश सिंह चौहान के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरु हो गई है। डीएसपी दिनेश सिंह का जो ऑडियो वायरल हुआ है उसमें वो एक स्पा संचालक से पैसों की डिमांड करते हुए सुनाई दे रहे हैं। साथ ही ये भी सुनाई पड़ रहा है कि डीएसपी मामले में पहले ही 5० हजार रुपए ले चुके हैं और एक बार फिर चालान के नाम पर रुपयों की डिमांड कर रहे हैं। पत्रिका इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

 

स्पा संचालक से वसूली का ऑडियो वायरल
जो ऑडियो वायरल हुआ है वो बीते साल एक स्पा सेंटर पर हुई छापेमारी से जुड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि बीते साल २ दिसंबर को कोलार इलाके के एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापामारा था जिसमें स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट से जुड़ी संदिग्ध चीजें मिली थीं और तीन युवतियों के साथ २ युवक भी हिरात मे लिए गए थे। इसी मामले में चालान पेश करने के एवज में डीएसपी क्राइम ब्रांच दिनेश सिंह चौहान ने पैसों की डिमांड की थी। वहीं इस ऑडियो के सामने आने के बाद मामले की जानकारी पीएचक्यू भेज दी गई है और डीएसपी दिनेश सिंह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी शुरु हो चुकी है।

वायरल ऑडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yp5wo

वहीं अगर वायरल ऑडियो की बात की जाए तो इसमें कोर्ट में चालान पेश करने के लिए डीएसपी पैसों की डिमांड करते सुनाई दे रहे हैं।

वायरल ऑडियो में हुई बातचीत-


डीएसपी : जल्दी से आ जाओ लेकर,जल्दी आओ।

आरोपी : सर मेरी बात हुई थी उनसे..वो बोल रहे थे कि उतने पैसे नहीं कर पाएंगे। थोड़े बहुत कम कर देंगे।

डीएसपी : ठीक है,तुम मत आओ,वैसे भी तुम्हारे बयान हो चुके हैं।

आरोपी : नहीं..नहीं, मैं आता हूं..गरीब आदमी हूं कुछ का ही इंतजाम हुआ है।

डीएसपी : यार मैं ज्यादा तो नहीं बोल रहा हूं। वो तो कम है और क्या चाहिए?

आरोपी : 10 हजार रुपए नहीं हो पाएंगे सर। 7-8 हजार रुपए की बात कर लेता हूं। 50 तो मैंने पहले ही कर दिए हैं।

डीएसपी : वो बात नहीं है यार.. चालान का मामला अलग है..वो कोर्ट में भी देना पड़ता है, चल कोई बात नहीं, ले आ तू..ले आ।

 

वायरल ऑडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yp5wo
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो