scriptAugust was the driest in 10 years, even monsoon could not make it wet | 10 सालों में सबसे सूख बीत रहा अगस्त, सावन भी नहीं कर पाया तरबतर | Patrika News

10 सालों में सबसे सूख बीत रहा अगस्त, सावन भी नहीं कर पाया तरबतर

locationभोपालPublished: Aug 27, 2023 11:54:23 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

पिछले 10 सालों में पहली बार Bhopal में अगस्त और सावन माह इतना सूखा गुजरा। पिछले 10 सालों में वर्ष 2020 में 154.7 मिमी बारिश हुई थी जो सबसे कम थी। इस बार अब तक सिर्फ 108.2 मिमी बारिश हुई है।

vanvihar.jpg
भोपाल. पिछले 10 सालों में पहली बार राजधानी में अगस्त और सावन माह इतना सूखा गुजरा। पिछले 10 सालों में वर्ष 2020 में 154.7 मिमी बारिश हुई थी जो सबसे कम थी। इस बार अब तक सिर्फ 108.2 मिमी बारिश हुई है। अब आगे भी तेज बारिश की उम्मीद नहीं दिख रही। यदि एक दो दिन में 50 मिमी से अधिक बारिश हो गयी तब 2020 के मुकाबले बारिश की स्थिति बढ़ सकती है। बारिश न होने से दिन की धूप में तल्ख हो रही है। शहर के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। तापमान 30.7 और न्यूनतम 23.4 डिग्री के आसपास है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.